मंदिर में दर्शन को गया था परिवार, चोरों ने तोड़ लिया ताला

पिनाहट में सोने-चांदी के जेवरात व 50 हजार रुपये ले गए चोर पीड़ित की तहरीर पर जांच कर रही मलपुरा पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:10 AM (IST)
मंदिर में दर्शन को गया था परिवार, चोरों ने तोड़ लिया ताला
मंदिर में दर्शन को गया था परिवार, चोरों ने तोड़ लिया ताला

जागरण टीम, आगरा। सावन के पहले सोमवार को स्वजन के साथ मंदिर में दर्शन करने गए युवक के घर ताला तोड़कर चोरी हो गई। चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात 50 हजार रुपये ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

पिनाहट के गांव लोटन सिंह की ढारि निवासी कृष्णा सिंह ने बताया कि सावन का पहले सोमवार को दोपहर 12 बजे वे स्वजन के साथ करकौली स्थित महेबा के भोले बाबा मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ लिया। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने की जंजीर, तीन अंगूठी, चार चूड़ी, चांदी की पायल, 50 हजार रुपये और मोबाइल चोरी क ले गए। सूचना पर थाना प्रभारी पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर ले ली है। मामले की जांच की जा रही है। एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 40 हजार रुपये

जागरण टीम, आगरा। साइबर अपराधियों ने युवक का एटीएम कार्ड बदलकर चार बार में 40 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। अकोला के पिनानी गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक वह कुछ दिन पूर्व अकोला स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए थे। वहां तीन युवक पहुंच गए। ट्रांजेक्शन कराने के नाम पर उन्होंने एटीएम कार्ड लेकर बदल दिया। वह घर पहुंचे तो मोबाइल पर चार संदेश आए। 40 हजार रुपये उड़ा लिए गए थे। पीड़ित ने एटीएम कार्ड ब्लाक करवाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। विधवा से गालीगलौज, घर का गेट तोड़ा

जागरण टीम, आगरा। चुनाव की रंजिश को लेकर विधवा से गालीगलौज की गई। पड़ोसी पर गेट तोड़कर घर में घुसने के प्रयास का भी आरोप लगाया गया है। बाह कस्बा निवासी सुमन शर्मा ने थाने दी तहरीर में लिखा है कि पास का ही रहने वाला युवक उनसे चुनाव की रंजिश मानता है। आए दिन बच्चों से गालीगलौज करता है। आरोप है कि रविवार शाम को कुछ लोगों के साथ उसने उनके घर का गेट तोड़ दिया। घर में घुसने का प्रयास किया। शोर मचाने पर लोग पहुंच गए। यह देख वह धमकी देकर चला गया। इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सब्जी के पैसे मांगने पर ठेल वाले को पीटा, एनसीआर

जागरण टीम, आगरा। सब्जी के पैसे मांगने पर हथठेल वाले को पीट दिया गया। पिनाहट के मुहल्ला नयापुरा निवासी अनूप सिंह सब्जी की ठेल लगाते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को वे हथठेल लेकर पूरनपुरा गए थे। वहां एक युवक ने उनसे सब्जी खरीदी। पैसे मांगने पर उसने गालीगलौज व मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सुनील निषाद के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी