12वें दिन नगला गिरधारी में जले बल्ब, ग्रामीण खुश

बकाया बिल जमा नहीं करने पर 27 अगस्त को काट दी गई थी बिजली दैनिक जागरण ने सोमवार को किया था समाचार का प्रकाशन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:20 AM (IST)
12वें दिन नगला गिरधारी में जले बल्ब, ग्रामीण खुश
12वें दिन नगला गिरधारी में जले बल्ब, ग्रामीण खुश

जागरण टीम, आगरा। नगला गिरधारी में 12वें दिन घरों में बल्ब जलने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पूरे गांव की बिजली सप्लाई भंग कर देने से उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। पेयजल के लिए उन्हें दूसरे गांव से व्यवस्था करनी पड़ रही थी। विद्युत विभाग की मनमानी दैनिक जागरण में प्रकाशित होते ही सोमवार को विद्युतकर्मी गांव में पहुंचे और लाइन जोड़ दी गई।

बरहन के नगला गिरधारी की विद्युत सप्लाई 27 अगस्त को काट दी गई थी। अहारन विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मियों का कहना था कि बकाया बिल जमा नहीं करने के कारण बिजली काट दी गई है। इसके चलते लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा था। क्षेत्रीय एसडीओ का कहना था कि गांव में 32 कनेक्शन हैं। इन्होंने बिल नहीं जमा किया है। हालांकि उन्होंने बिजली काटने संबंधी जानकारी से इन्कार करते हुए गेंद जेई के पाले में फेंक दी थी। 10वें दिन इसकी जानकारी पर दैनिक जागरण की टीम गांव में पहुंची और लोगों की इस परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद सोमवार सुबह ही विद्युत अधिकारियों ने मामला संज्ञान में ले लिया। टीम गांव में पहुंच गई और दोपहर बाद लाइन को चालू करा दिया गया। ग्रामीण बोले, शुक्रिया जागरण

नगला गिरधारी के लोग शिकायत कर-करके थक गए थे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। दैनिक जागरण ने उनकी समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद उनके घरों के बल्ब जले। सोमवार को बिजली आने के बाद ग्रामीणों राहुल घोष, सतीश कुमार, हेमंत गौतम, सुरेंद्र सिंह आदि ने दैनिक जागरण को शुक्रिया कहा। घायल गाय की देखभाल का लिया जिम्मा

जागरण टीम, आगरा। सैंया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बेसहारा गाय लहूलुहान हो गई। इरादतनगर के रूपेश बघेल, कुलदीप शाक्य, सचिन बघेल, अमित त्यागी, सौरभ आदि ने पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया और गाय का इलाज कराया। ग्रामीणों ने उसकी देखभाल और चारे-पानी की व्यवस्था का जिम्मा लिया है।

chat bot
आपका साथी