पीएम मोदी बच्‍चों संग करेंगे भोजन तो हजारों बच्‍चों की होगी टेलीकांफ्रेंसिंग

सोमवार को वृंदावन आएंगे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी। सूबे के मुखिया मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी रहेंगे मौजूद। 11 फरवरी को अक्षयपात्र परिसर में हो रहा समारोह। बांटेंगे मिडडे मील, एक घंटा बिताएंगे बच्‍चों संग।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 11:23 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 11:23 AM (IST)
पीएम मोदी बच्‍चों संग करेंगे भोजन तो हजारों बच्‍चों की होगी टेलीकांफ्रेंसिंग
पीएम मोदी बच्‍चों संग करेंगे भोजन तो हजारों बच्‍चों की होगी टेलीकांफ्रेंसिंग

आगरा, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को वृंदावन के अक्षयपात्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आ रहे हैं। वे यहां बच्चों के बीच एक घंटा रहेंगे। चुनिंदा बच्चों संग भोजन करेंगे। देश भर में अक्षयपात्र के कार्यालयों पर बच्चों से टेलीकांफ्रेंसिंग करेंगे।

अक्षयपात्र द्वारा बारह राज्यों के 14, 702 स्कूलों में पिछले 18 वर्षों के दौरान अब तक तीन मिलियन मिडडे मील बांटे जाने के उपलक्ष्य में ये समारोह आयोजित किया जा रहा है। अक्षयपात्र परिसर में शुक्रवार को अक्षयपात्र फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन चंचलापति दास ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करने के बाद चयनित बच्चों को विशेष मिडडे मील बांटेंगे। चयनित बीस बच्चों के साथ बैठकर खुद भी भोजन करेंगे।

सीएम योगी सहित कई मंत्री भी रहेंगे

समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सांसद हेमामालिनी, उप्र के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, संस्कृति मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, बाल विकास पोषण मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल भी समारोह में आएंगे । 

chat bot
आपका साथी