Paras Hospital Agra: श्री पारस अस्पताल प्रकरण में आठवां पीडि़त आया सामने, एक और तहरीर

युवा अधिवक्ता संघ पीड़ित को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा। एसपी प्रोटोकाल को दी तहरीर मुकदमा दर्ज करने की मांग। मैनपुरी के गांव बेरिया निवासी दूरबीन सिंह ने प्रार्थना दिया है। उनके बेटे की 26 अप्रैल को श्री पारस अस्पताल में मौत हो गई थी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:13 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:13 AM (IST)
Paras Hospital Agra: श्री पारस अस्पताल प्रकरण में आठवां पीडि़त आया सामने, एक और तहरीर
आगरा के पारस हॉस्पिटल प्रकरण में एक और तहरीर दी गई है।

आगरा, जागरण संवाददाता। श्री पारस अस्पताल प्रकरण में एक और पीड़ित ने सोमवार को अधिवक्ताओं के पैनल से संपर्क किया। पीड़ित ने अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे युवा अधिवक्ता संघ ने एसपी प्रोटोकाल को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने बताया कि मैनपुरी के गांव बेरिया निवासी दूरबीन सिंह ने प्रार्थना दिया है। उनके बेटे की 26 अप्रैल को श्री पारस अस्पताल में मौत हो गई थी। दूरबीन सिंह ने अपने बेटे मनोज कुमार सांस लेने में दिक्कत होने पर 24 अप्रैल को उसे भर्ती कराया था। उनसे 26 की शाम को आक्सीजन सिलेंडर लाने की कहा गया। सिलेंडर देने के आधे घंटे बाद ही उन्हें बताया गया कि बेटे की मौत हो गई।

दूरबीन सिंह का आरोप है कि बेटे की मौत पहले हो चुकी थी। अस्पताल प्रबंधन ने उनसे इस बात को छिपाया। बेटे की मौत उसी दिन हुई, जिस दिन अस्पताल में आक्सीजन बंद करने की माक ड्रिल की गई थी। दूरबीन ने आक्सीजन रोके जाने के कारण बेटे की मौत हुई। अधिवक्ता नितिन वर्मा ने बताया कि अदालत में प्रार्थना पत्र देने से पहले पुलिस अधिकारियों से मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। मुकदमा दर्ज नही होने पर युवा अधिवक्ता संघ अदालत में जाएगा। मुकदमा दर्ज कराने को तीन पीड़ितों द्वारा अदालत में पहले ही प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। सोमवार को एसपी प्रोटोकाल को प्रार्थना पत्र देने वालों में अधिवक्ता सुनील शर्मा, पंकज सिंह, अरुण तेरिया, योगेश लवानियां आदि थे।

जैतपुर हत्याकांड में अधिकारियों को ज्ञापन

जैतपुर में रविवार की सुबह जमीन के विवाद में दबंगों ने युवक राहुल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राहुल शर्मा द्वारा अपनी जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर आरोपितों ने हमला बोल दिया था। चाणक्य सेना आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग और मृतक के स्वजन को मुआवजे की मांग लेकर सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसपी प्रोटोकाल को ज्ञापन देकर मृतक के स्वजन 20 लाख रुपये मुआवजे व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने मांग की। ज्ञापन देने वालों में कैलाश नारायण मिश्रा, राहुल चतुर्वेदी, लोकेश पाठक, पवन समाधिया आदि थे।

chat bot
आपका साथी