आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी कार, बाल- बाल बचे कार सवार

फीरोजाबाद के नगला सदासुख निवासी युवक दिल्ली जा रहे थे दवा लेने। ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर किया आग बुझाने का प्रयास।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 05:54 PM (IST)
आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी कार, बाल- बाल बचे कार सवार
आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी कार, बाल- बाल बचे कार सवार

आगरा [जेएनएन]: बुधवार की दोपहर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दौड़ती कार आग का गोला बन गई। फीरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र में हुए हादसे में आनन-फानन में कार सवार दोनों युवकों ने कार रोककर अपनी जान बचाई। यह देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। किसानों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।

फीरोजाबाद के नगला सदासुख निवासी केपी यादव पुत्र सुभाष चंद्र बुधवार की दोपहर दोस्त ङ्क्षपकी के साथ अपनी कार टाटा इंडिका से दिल्ली के एम्स में चेकअप कराने जा रहे थे। वह नसीरपुर कट से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चढ़े। जैसे ही वह मटसेना थाना क्षेत्र की सीमा में पहुंचे वैसे ही कार के इंजन में आग लग गई। इंजन से आग की लपटें उठती देखकर केपी यादव ने कार को रोक लिया और आनन-फानन में बाहर निकल आए। यह देखकर खेतों में काम कर रहे किसान भी मौके की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने फायर ब्रिगेड और 100 डायल पर फोनकर पुलिस को सूचना देते हुए कार पर मिट्टी डाली, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जब तक फायर सर्विस के अधिकारी पहुंचे तब तक कार धू-धूकर जल गई। इस घटना के चलते काफी देर तक दहशत का माहौल रहा।

chat bot
आपका साथी