अंतिम दिन उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीदारी

मिडनाइट बाजार कोठी मीना बाजार पर चल रहा था दस दिवसीय आयोजन परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने उठाया मेले का लुत्फ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 12:32 AM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 12:32 AM (IST)
अंतिम दिन उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीदारी
अंतिम दिन उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीदारी

आगरा, जागरण संवाददाता। कोठी मीना बाजार मैदान में लगे दस दिवसीय आगरा महोत्सव मिडनाइट बाजार में रविवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ी। अंतिम दिन होने के कारण लोग परिवार के साथ पहुंचे और खान-पान व झूलों का लुत्फ उठाया। विशेष छूट मिलने के कारण जमकर खरीदारी भी की।

पार्किंग शाम पांच बजे ही फुल हो गई। ग्राहकों की अधिक मौजूदगी और अच्छी खरीदारी होने से महोत्सव में आए दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आए और दीपावली से पहले यह आयोजन उनके लिए शुभ रहा। रविवार को मुख्य अतिथि मेयर नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि डा पार्थसारथी शर्मा, पूरन डावर, सुनील जैन, मनोज बघेल, शरद चौहान व आशीष पाराशर ने दुकानदारों व स्टाल धारकों को सम्मानित कर महोत्सव का विधिवत समापन किया।

रावी इवेंट्स के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने दस दिवसीय मेले में खरीदारी व डा. अमी आधार निडर की स्मृति में बनाए गए साहित्यिक पवेलियन में लगी प्रदर्शनी व विभिन्न विषयों पर हुई संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए सभी के प्रयासों को सहारा। मेला समन्वयक अमित यादव ने आभार जताया। अमित सूरी, सचिन शर्मा, दिलीप कुमार, सूरज कुमार, विनय सिन्हा, कुलदीप भदौरिया व अश्वनी वर्मा ने व्यवस्था संभाली।

इनका हुआ सम्मान

बेस्ट क्राकरी के लिए अलीगढ के रेहान का सम्मान हुआ। साथ ही पं. मनीष शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, साहित्यिक पवेलियन समन्वयक आदर्श नंदन गुप्त और डा. रजनीश त्यागी, शुभम, मनोज वर्मा, प्रतीक गांगुली, नितिन गोयल, अमित शिवहरे, विमल कुमार, मयंक अग्रवाल, कुनाल अग्रवाल, पुलकित वादवा, उदय केसवानी, मुकुंद मंगल, निधि गुप्ता, ममता धवन और दर्शना बहन, कुलदीप भदौरिया और संजय गुप्ता, संदीप, मनीष को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी