विपिन अवस्थी अकादमी ने पहली पारी में बनाए 233 रन

विपिन अवस्थी ने फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:30 PM (IST)
विपिन अवस्थी अकादमी ने पहली पारी में बनाए 233 रन
विपिन अवस्थी अकादमी ने पहली पारी में बनाए 233 रन

आगरा, जागरण संवाददाता। दयालबाग के कासमास क्रिकेट ग्राउंड में चल रही द्वितीय सरफराज खान मेमोरियल मल्टीडेज क्रिकेट चैंपियनशिप में बुधवार को विपिन अवस्थी क्रिकेट अकादमी और सोनेट क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला शुरू हुआ। पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए विपिन अवस्थी क्रिकेट अकादमी टीम ने 66.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक सोनेट क्रिकेट अकादमी ने 34 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए। 127 रन का पीछा अभी भी करना है। विपिन अवस्थी अकादमी के रवि भट्ट ने 67 व लेखांश आजाद ने 45 रन बनाए। सोनेट क्रिकेट अकादमी के धर्मेंद्र गुर्जर व ऋषि मृगलानी ने पांच-पांच विकेट झटके। सोनेट क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभि अग्निहोत्री 48 व धर्मेंद्र गुर्जर 30 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं। विपिन अवस्थी क्रिकेट अकादमी की तरफ से अंकुल ने तीन विकेट लिए। यहां कोच मनोज कुशवाह, मो.अखलाख, अंपायर द्रवित शर्मा, जाय वर्मा, फिरोज खान, कृष्ण सिंह, ऋषभ बंसल, राजेश मंघरानी, जस वाधवा आदि उपस्थित रहे। विपिन अवस्थी ने फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया :

श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी मैदान पर चल रहे प्रथम स्वर्गीय ठाकुर रामबाबू स्मृति अंडर-14 क्रिकेट कप में बुधवार को फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी टूंडला और विपिन अवस्थी क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया। विपिन अवस्थी क्रिकेट अकादमी ने फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी टीम 28 ओवर में सिर्फ 104 ही रन बना सकी। लक्ष्य कुमार ने नाबाद 55 रनों का योगदान दिया। विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज राघव शर्मा ने चार, रोमित दक्ष और दक्ष मंगल ने दो-दो विकेट लिए। विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। रोमित दक्ष ने 30 रनों का योगदान दिया। फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज चिराग ने तीन विकेट झटके। मैच में आलराउंड प्रदर्शन करने पर रोमित दक्ष को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी