रस्सी से बांधकर मजदूर को पीटने वालों पर शांतिभंग में कार्रवाई

बाह के जरार में लेनदेन के विवाद में सगे भाइयों ने की थी घटना। एक अन्य को भी शांतिभंग में किया पाबंद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:20 AM (IST)
रस्सी से बांधकर मजदूर को पीटने वालों पर शांतिभंग में कार्रवाई
रस्सी से बांधकर मजदूर को पीटने वालों पर शांतिभंग में कार्रवाई

जेएनएन, आगरा। लेनदेन के विवाद में फीरोजाबाद के मजदूर को पीटने वाले सगे भाइयों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है। मूल रूप से फीरोजाबाद निवासी सुशील जरार में ही रहकर मजदूरी करता है। बीते शुक्रवार को उसे जरार के ही सगे भाई सुधीर और गोविंदा ने रस्सी से बांधकर पीटा था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पीड़ित सुशील ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व उसने अपना टेलिविजन सुधीर के पास गिरवी रखा था। सुधीर उससे तकादा अपनी रकम वापसी का तकादा कर रहा था। शुक्रवार को इसी तकरार के बाद उसकी पिटाई लगाई गई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। उधर, पुरा कनैरा निवासी अनिल के विरुद्ध भी शांतिभंग के तहत कार्रवाई हुई है।

chat bot
आपका साथी