जियो को टक्कर: मात्र 21 रुपए में ये कंपनी दे रही है अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्लान

21 रुपये में यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड डाटा, जानें अन्य कंपनियों के कम कीमत की प्लान डिटेल्स

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 11:13 AM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 01:50 PM (IST)
जियो को टक्कर: मात्र 21 रुपए में ये कंपनी दे रही है अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्लान
जियो को टक्कर: मात्र 21 रुपए में ये कंपनी दे रही है अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्लान

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम सेक्टर में शुरू हुआ डेटा वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए और प्रतिस्पर्धा में बने रहने के तमाम टेलीकॉम कंपनियां आए दिन कोई ना कोई आकर्षक प्लान्स पेश करती ही रहती हैं। इसी कड़ी में वोडाफोन ने 21 रुपये का प्लान पेश किया है। इस बार वोडाफोन 21 रुपये का इंटरनेट प्लान बाजार में लेकर आई है। कंपनी का यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है।

21 रुपये में क्या मिलेगा यूजर्स को: वोडाफोन के इस पैक में यूजर्स को 3G/4G इंटरनेट डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी एक दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। हालांकि इसके साथ कोई टॉकटाइम नहीं मिलेगा।

इसके अलावा चलिए जानते हैं कम कीमत में अन्य टेलीकॉम कंपनियां दे रही हैं कौन कौन से ऑफर:

एयरटेल का 5 रुपये का प्लान: इस प्लान में यूजर्स को 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ 4GB 3G/4G डाटा दिया जा रहा है। इसका लाभ यूजर्स तभी उठा सकते हैं जब वह अपनी सिम 4G में अपग्रेड करेंगे।

एयरटेल का 8 रुपये का प्लान: इस प्लान में कॉल रेट्स सस्ते हो जाएंगे। इसमें यूजर्स लोकल-एसटीडी कॉल्स 30 पैसे प्रति मिनट की दर पर कर पाएंगे। इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है।

एयरसेल 14 रुपये का प्लान: इस प्लान में 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 एमबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें फ्री वॉयस कालिंग उपलब्ध नहीं है।

आइडिया 15 रुपये का प्लान: यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एमबी डाटा मिलेगा। इसमें सभी कॉल रेट्स कम हो कर 1.5 पैसे हो जाएंगी।

आइडिया 17 रुपये का प्लान: इस प्लान में 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200 एमबी डाटा मिलता है। वहीं, 90 दिनों के लिए लोकल-एसटीडी कॉल्स रेट 1.2 पैसा प्रति मिनट हो जाएंगे।

जियो 19 रुपये का प्लान: इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कालिंग मिलेगी। इसी के साथ इसमें 200 एमबी 4G डाटा भी दिया जा रहा है।

एयरसेल का 28 रुपये का प्लान: इस प्लान में 5 दिनों की वैलिडिटी के साथ 250 एमबी डाटा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

सिंगापुर में 4G की स्पीड है दुनिया में सबसे तेज, जानिए भारत में क्या है हाल

पावर बैंक लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, चुन पाएंगे बेहतर प्रोडक्ट

पैनासोनिक ने नैनो टेक्नोलॉजी से लैस इन्वर्टर AC किए लॉन्च, ये विकल्प भी हैं उपलब्ध

गूगल अस्सिटेंट से करें अब हिंदी में बातें, इस तरह एक्टिवेट कर करें इस्तेमाल

जल्द DTH और केबल सर्विस प्रोवाइडर को भी करा सकेंगे पोर्ट, जानें पांच बड़े फायदे

chat bot
आपका साथी