Vodafone ने Jio को छोड़ा पीछे, लॉन्च किया 139 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान

Vodafone ने रिलायंस Jio एवं अन्य टेलिकॉम कंपनियों से मिल रही चुनौती के बीच यह प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही डाटा का भी लाभ दिया जा रहा है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 07:23 PM (IST)
Vodafone ने Jio को छोड़ा पीछे, लॉन्च किया 139 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Vodafone ने 139 रुपये का नया मंथली प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही फ्री डाटा का भी लाभ दिया जाता है। आपको बता दें कि Vodafone ने हाल ही में 999 रुपये वाला ईयरली प्लान लॉन्च किया था। Vodafone के अलावा भारती एयरटेल ने भी 998 रुपये का ईयरली प्लान लॉन्च किया है। टेलिकॉम सेक्टर में चल रहे प्राइस वॉर को देखते हुए Vodafone ने Jio से मिल रही चुनौती के बीच यह नया प्लान यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डाटा का भी लाभ मिलता है। Vodafone ने अपना यह प्रीपेड प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है जो मंथली रीचार्ज कराते हैं। वैसे तो वोडाफोन के तीन और मंथली प्लान 119 रुपये, 129 रुपये और 169 रुपये के बाजार में मौजूद हैं। इस नए प्रीपेड प्लान को 139 रुपये में लॉन्च किया गया है।

वोडाफोन को 139 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा डाटा का भी लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान को फिलहाल चुनिंदा सर्किल के लिए लॉन्च किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 5GB 2G/3G/4G डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान के अलावा इस रेंज में वोडाफोन के अन्य मंथली प्लान पहले से ही उपलब्ध हैं। वोडाफोन के 119 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 1GB 2G/3G/4G डाटा का लाभ मिलता है।

इसके अलावा 129 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 1.5GB 2G/3G/4G डाटा का लाभ मिलता है। 169 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 1GB 2G/3G/4G डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है।

Vodafone के 999 रुपये वाले ईयरली प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 12GB 3G या 4G डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान को फिलहाल पंजाब टेलिकॉम सर्किल के लिए लॉन्च किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें:

Redmi 7 सीरीज ड्यूल रियर कैमरा के साथ Rs 7,999 में लॉन्च, जानें फीचर्स

Redmi Y3 32MP सेल्फी कैमरे और 4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo A5s ड्यूल रियर कैमरा और 4,230mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

chat bot
आपका साथी