महंगे स्मार्टफोन वाले फीचर अब आपके बजट में, बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं ये 5 स्मार्टफोन्स

क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं, जिनकी कीमत तो कम हैं और उनके फीचर्स भी किसी महंगे स्मार्टफोन से कम नहीं है

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Thu, 16 Feb 2017 03:00 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 03:00 PM (IST)
महंगे स्मार्टफोन वाले फीचर अब आपके बजट में, बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं ये 5 स्मार्टफोन्स
महंगे स्मार्टफोन वाले फीचर अब आपके बजट में, बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं ये 5 स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली। दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल करना सभी को पसंद होता है, लेकिन उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं, जिनकी कीमत तो कम हैं और उनके फीचर्स भी किसी महंगे स्मार्टफोन से कम नहीं है। जोलो से लेकर जेन कंपनी तक, हर किसी ने कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले फोन लॉन्च किए हैं। तो चलिए आपको इनके बारे में बता देते हैं।

XOLO era 4K, कीमत- लगभग 6499 रुपये: यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 5 इंच का डिस्पले दिया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो इस फोन की खासियत है। वीडियो लूप के दौरान इसकी बैटरी 12 घंटे और 55 मिनट तक चल सकती है और सामान्य इस्तेमाल में पूरे दिन चल सकती है। इसके साथ आपको 10 वाट का चार्जर मिलता है।

ZEN Cinemax 2 Plus, कीमत- 3,999 रुपये: इस फोन में 5.5 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 3.2 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 5.1 पर काम करता है।

Swipe Elite Power, कीमत- 6999 रुपये: इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। एलीट पावर में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Xiaomi Redmi 3S, कीमत- 6999 रुपये: 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले के साथ यह फोन एंड्रायड 6.01 मार्शमैलो पर काम करता है। यह फोन 1.1 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन की मेमोरी 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। इस फोन का 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस हैंडसेट में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Intex Aqua Crystal, कीमत- 6990 रुपये: इंटेक्स एक्वा क्रिस्टल में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़े,

Moto G5 स्मार्टफोन की कीमत हो सकती है Moto G4 से भी कम, MWC 2017 में हो सकता है लॉन्च

Nokia 6 स्मार्टफोन ने की भारत में एंट्री, ebay पर थर्ड पार्टी रीटेलर ने किया लिस्ट

MWC 2017 में लॉन्च होगा ये दमदार स्मार्टफोन, 8जीबी रैम होगी खासियत

chat bot
आपका साथी