LIVE BLOG

Tech News 5th May Highlights: लॉन्च से पहले Mi 10 5G की प्री-बुकिंग का खुलासा

<p>Tech News 5th May Highlights: Mi 10 5G भारत में 8 मई को लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग डेट और ऑफर्स के बारे में जानकारी शेयर की है</p> <p></p>

Renu YadavPublish:Tue, 05 May 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 05:40 PM (IST)
Tech News 5th May Highlights: लॉन्च से पहले Mi 10 5G की प्री-बुकिंग का खुलासा
Tech News 5th May Highlights: लॉन्च से पहले Mi 10 5G की प्री-बुकिंग का खुलासा

Highlights

  • Google ने Doodle के जरिए पेश किया Loteria गेम
  • Huawei Y9s भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च
  • 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 5
05/05/2020
3:07:40 pm

लॉन्च से पहले Mi 10 5G की प्री-बुकिंग का खुलासा

Xiaomi ने हाल ही में घोषणा की है कि Mi 10 5G भारत में 8 मई को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग डेट और इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स का भी खुलासा कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

05/05/2020
2:27:53 pm

Samsung Galaxy S20 सीरीज पर मिल रहा है 4,000 रुपये का डिस्काउंट

Samsung ने अपने Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग के लिए लिमिटेड पीरियड ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत इस साल लॉन्च हुए इस सीरीज के सभी डिवाइस को प्री-बुकिंग करने पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Samsung Galaxy S20, Galaxy S20 Plus और Galaxy S20 Ultra को प्री-बुक करने पर यूजर्स को लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

05/05/2020
12:46:08 pm

iQOO 3 की सेल हुई शुरू, लेकिन चुनिंदा क्षेत्रों में ही होगी डिलीवरी

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर जरूरी सामानों के साथ ही अब अन्य सामानों ​की बिक्री की इजाजत दे ही है। साथ ही ये भी स्पष्ट कर दिया है कि स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप आदि की डिलीवरी केवल ग्रीन और ओरेंज जोन में ही की जाएगी। वहीं iQOO 3 का इंतजार कर यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि यह स्मार्टफोन Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

05/05/2020
10:39:27 am

Samsung के डिवाइसेज पर मिल रहा है शानदार कैशबैक ऑफर

Samsung अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहद ही शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यूजर्स टीवी व अन्य डिजिटल प्रोडक्ट्स की खरीददारी पर 15 प्रतिशत तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। प्री-बुकिंग के बाद प्रोडक्ट्स की डिलीवरी लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

05/05/2020
10:26:21 am

Xiaomi के स्मार्टफोन में प्री-इंस्टाल्ड होगा Aarogya Setu

Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने कहा कि कंपनी के नए लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में Aarogya Setu ऐप प्री-इंस्टाल होगा। आपको बता दें कि पिछले ही सप्ताह केन्द्र सरकार ने Aarogya Setu ऐप को सभी स्मार्टफोन यूजर के लिए अनिवार्य कर दिया है। जिसके बाद से ये अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इस साल लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन में इस कोरोनावायरस ट्रैकिंग ऐप को प्री-इंस्टाल किया जा सकता है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

05/05/2020
9:47:00 am

5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 5

Tecno ने नया स्मार्टफोन Tecno Spark 5 को साउथ अफ्रीका के घाना में लॉन्च कर कर दिया है। मिड रेंज के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया ​गया है। हालांकि कंपनी ने अभी अन्य देशों में Tecno Spark 5 के लॉन्च या उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

05/05/2020
8:34:21 am

Huawei Y9s भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च

Huawei Y9s भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है और इस बात का खुलासा कंपनी की साइट पर ​हुई लिस्टिंग से हुआ है। यह फोन कंपनी की वेबसाइट के साथ ही Amazon India पर भी लिस्ट हो गया है। जहां फोन की इमेज और फुल स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी नहीं दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

05/05/2020
8:01:43 am

Google ने Doodle के जरिए पेश किया Loteria गेम

कोरोना वायरस के सकंट के दौर में Google पिछले कुछ दिनों से अपने कुछ पुराने व लोकप्रिय गेम्स की सीरीज पेश कर रहा है। इस गेम सीरीज के पेश करने के पीछे Google का एकमात्र उद्देश्य लोगों को घरों में सेफ रहने के लिए जागरूक करना है। अपनी गेम सीरीज के तहत कंपनी Doodle के जरिए अभी तक रोकमोर, कोडिंग, क्रिकेट, गार्डन, स्कोविल और फिशिंगर जैसे कई गेम पेश कर चुकी है। वहीं आज कंपनी एक और लोक​प्रिय गेम Loteria लेकर आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी