8GB रैम से लैस स्मार्टफोन लेने की है प्लानिंग, ये हो सकते हैं Best Pick

स्मार्टफोन्स 8GB रैम तक की स्पेसिफिकेशन के साथ आ रहे है। ऐसे फोन्स हार्ड-कोर गेमर्स या ऐसे यूजर्स के लिए अच्छे रहते हैं जिनका काफी ज्यादा यूसेज रहता है

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 12:58 PM (IST)
8GB रैम से लैस स्मार्टफोन लेने की है प्लानिंग, ये हो सकते हैं Best Pick
8GB रैम से लैस स्मार्टफोन लेने की है प्लानिंग, ये हो सकते हैं Best Pick

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले कुछ महीनों में 6GB रैम स्पेसिफिकेशन के साथ कई स्मार्टफोन्स आए हैं। लेकिन अब 6GB रैम वाले स्मार्टफोन्स की बातें भी पुरानी हो गई। अब स्मार्टफोन्स 8GB रैम तक की स्पेसिफिकेशन के साथ आ रहे है। ऐसे फोन्स हार्ड-कोर गेमर्स या ऐसे यूजर्स के लिए अच्छे रहते हैं जिनका काफी ज्यादा यूसेज रहता है। जानते हैं 8GB रैम वाले ऐसे ही कुछ बेस्ट परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन्स के बारे में:

इतनी अधिक रैम तभी अच्छे से काम करती है जब उसके साथ अच्छे चिपसेट का कॉम्बिनेशन मौजूद हो। इससे फास्ट और यूजर-फ्रेंडली अनुभव मिलता है। इससे आप अधिकतम ऐप्स के बीच बिना फोन स्लो हुए स्विच और मल्टी-टास्क कर सकते हैं। 8GB रैम के साथ आप हाई-ग्राफिक्स गेम्स को भी अच्छे से खेल सकते हैं। इन फोन्स की उपलब्धता को लेकर आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ई-कॉमर्स साइट्स पर जा सकते हैं।

Samsung Galaxy S10 Plus

6.4 इंच QHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले ऑक्टा कोर Exynos 9820/स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर 8/12GB रैम - 128/512/1024GB स्टोरेज ड्यूल सिम 12MP + 12MP + 16MP ट्रिपल रियर कैमरा 10MP + 8MP ड्यूल फ्रंट कैमरा फिंगरप्रिंट स्कैनर 4100 MAh बैटरी

खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

Samsung Galaxy S10

6.1 इंच QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑक्टा कोर Exynos 9820/स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर 8GB रैम के साथ 128/512GB स्टोरेज ड्यूल सिम 12MP + 12MP + 16MP ट्रिपल रियर कैमरा 10MP फ्रंट कैमरा फिंगरप्रिंट स्कैनर 3400 MAh बैटरी

खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

OPPO R17 Pro: 6.4-इंच (2280 x 1080 pixels) फुल HD+ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 710 10nm/ Adreno 616 GPU 8GB रैम, 128GB इंटरनल मेमोरी ड्यूल सिम ColorOS 5.2 एंड्रॉइड 8.1 (Oreo) 12MP रियर कैमरा और 20MP सेकेंडरी रियर कैमरा 25MP फ्रंट कैमरा ड्यूल 4G VoLTE 3700mAh बैटरी

खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Realme 2 Pro 128GB: 6.3-इंच फुल व्यू 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 14nm/ Adreno 512 GPU 4GB LPDDR4X / 6GB LPDDR4X रैम के साथ 64GB स्टोरेज 8GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB (UFS 2.1) स्टोरेज 256GB एक्सपेंडेबल मेमोरी ColorOS 5.2 एंड्रॉइड 8.1 (Oreo) ड्यूल सिम 16MP रियर कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा 16MP फ्रंट कैमरा ड्यूल 4G VoLTE 3500mAh बिल्ट-इन बैटरी

खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Asus ROG Phone: 6-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 2.96GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 64-bit 10nm/Adreno 630 GPU 8GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB स्टोरेज/ 512GB इंटरनल स्टोरेज एंड्रॉइड 8.1 (Oreo) के साथ ROG गेमिंग X मोड UI ड्यूल सिम 12MP रियर कैमरा और सेकेंडरी रियर कैमरा 8MP फ्रंट कैमरा 4G VoLTE 4000mAh बैटरी

OPPO R17: 6.4-इंच फुल HD+ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 670 के साथ 10nm/ Adreno 615 GPU 8GB रैम, 128GB इंटरनल मेमोरी ड्यूल सिम ColorOS 5.2 एंड्रॉइड 8.1 (Oreo) पर आधारित 16MP रियर कैमरा और 5MP सेकेंडरी रियर कैमरा 25MP फ्रंट फेसिंग कैमरा ड्यूल 4G VoLTE 3500mAh बैटरी के साथ (5V/4A) VOOC फ्लैश चार्ज

खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

यह भी पढ़ें:

Amazon सैटेलाइट के जरिए देगा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, Airtel, Jio को मिलेगी चुनौती

BSNL और Airtel ने दी यूजर्स को खुशखबरी, अब फ्लाइट के अंदर भी ले सकेंगे ऑनलाइन वीडियो का मजा

WhatsApp पर फेक न्यूज से मुक्ति को लेकर हैं Sure, तो यह खबर पढ़ लें

chat bot
आपका साथी