PUBG Mobile Season 7: नए स्कीन और weapon का रोल आउट हुआ शुरू, 17 से खेल पाएंगे नया सीजन

Tencent ने प्लेयर्स के लिए PUBG Mobile Season 7 का वर्जन 0.12.5 रोल आउट करना शुरु कर दिया है। इस नए सीजन में प्लेयर्स को नए स्कीन और Weapon मिलेंगे।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 01:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 07:42 PM (IST)
PUBG Mobile Season 7: नए स्कीन और weapon का रोल आउट हुआ शुरू, 17 से खेल पाएंगे नया सीजन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। PUBG Mobile Season 6 15 मई को समाप्त हो गया है। Tencent ने प्लेयर्स के लिए PUBG Mobile Season 7 का वर्जन 0.12.5 रोल आउट करना शुरु कर दिया है। इस नए सीजन में प्लेयर्स को नए स्कीन और Weapon मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो PUBG Season 7 कल यानी 17 मई से शुरू हो रहा है। पिछले दिनों PUBG Season 7 में मिलने वाले आइटम्स के बारे में जानकारी लीक हुई थी। इसे एक Youtuber मिस्टर घोस्ट गेमिंग ने लीक किया था। उसी Youtuber ने इस बात की भी जानकारी दी है कि PUBG Mobile बिल्ड नंबर 0.12.5 को 16 मई से रोल आउट किया जाएगा।

PUBG मोबाइल के गेम कंट्रोलर्स को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

जैसे ही सर्वर मेनटेनेंस के बाद ऑनलाइन शुरू हो जाएगा गेमर्स इस नए सीजन को PUBG Season 7 Royale Pass के साथ खेल सकेंगे। इस नए सीजन में प्लेयर्स को नए स्कीन, नए weapons मिलेंगे। इस नए सीजन में मिलने वाले मुख्य weapons की बात करें तो इसमें Skorpian मशीन पिस्टल मिलेगा जो 9mm के बुलेट शूट कर सकता है। PUBG Season 7 में मिलने वाले संभावित स्कीन, weapons और आउटफिट्स की जानकरी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

OnePlus 7 Pro को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

PUBG नहीं खेल पा रहे हैं कुछ यूजर्स

PUBG Mobile को चीन से विदड्रा करने के बाद से Tencent ने इसी तरह का एक Game for Peace रोल आउट किया है जिसमें गेमप्ले मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। जो प्लेयर्स 18 साल के कम उम्र के हैं उनके लिए एक एडवाइजरी नोटिस पॉप-अप होता है। इसके अलावा गेमप्ले के दौरान पॉप-अप नोटिफिकेशन भी मिलता है जिसमें गेम से समय-समय पर ब्रेक लेने के लिए कहा जाता है। Tencent ने पिछले दिनों ही PUBG Mobile को चीन से हटा लिया है। इसके पीछे की वजह ऑथिरिटी को आधिकारिक लाइसेंस के लिए कन्विंस नहीं कर पाना रहा है। इसके बाद गेम डेवलपर्स प्लेयर्स को PUBG Mobile के अल्टर्नेटिव Game For Peace के लिए डायरेक्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

OnePlus 7 Pro Rs 48,999 की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

OnePlus 7 वाटरड्रॉप नॉच और 48MP कैमरे के साथ Rs 37,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च

OnePlus 7 Pro Review: क्या Samsung Galaxy S10+ टिक पाएगा इसके सामने?

chat bot
आपका साथी