Motorola One Power और Redmi Y2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, पढ़ें ऑफर्स डिटेल्स

फ्लैश सेल के दौरान स्मार्टफोन्स के लिमिटेड स्टॉक होने की उम्मीद है। ऐसे में इन्हें खरीदने के लिए यूजर्स को जल्दी चेकआउट करना होगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 09:59 AM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 10:30 AM (IST)
Motorola One Power और Redmi Y2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, पढ़ें ऑफर्स डिटेल्स
Motorola One Power और Redmi Y2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, पढ़ें ऑफर्स डिटेल्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आज दोपहर 12 बजे से Motorola One Power और Xiaomi Redmi Y2 की फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी। इस दौरान स्मार्टफोन्स के लिमिटेड स्टॉक होने की उम्मीद है। ऐसे में इन्हें खरीदने के लिए यूजर्स को जल्दी चेकआउट करना होगा। दोनों ही फोन्स के साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यहां हम आपको इन फोन्स पर उपलब्ध ऑफर्स, कीमत और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Motorola One Power की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन को भारत में 15,999 रुपये में पेश किया गया है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की है। ऑफर्स की बात करें तो इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही 3,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ भी दिया जाएगा। किसी भी मास्टरकार्ड से पहली ऑनलाइन पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंड डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा।

Motorola One Power के फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसे एंड्रॉइड पाई का अपडेट भी दिया जाएगा। इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी मैक्स विजन पैनल दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अन्य फीचर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-motorola-one-power-india-launch-in-india-know-price-and-specifications-18461590.html

Redmi Y2 की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है। इसके 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन पर एयरटेल यूजर्स को 1,800 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक समेत 240 जीबी फ्री डाटा भी दिया जाएगा।

Redmi Y2 के फीचर्स:

इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर MIUI 9.5 की स्कीन दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा भी दिया गया है। 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

OnePlus 6 को पहली बार मिला 5000 रुपये का Price Cut, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

Jio का बड़ा दांव, GigaFiber के विस्तार के लिए खरीद सकता है Hathway केबल नेटवर्क

नाराज यूजर्स को मनाने में लगा फेसबुक, अकाउंट डिलीट करने के लिए देगा 30 दिन का समय

chat bot
आपका साथी