iPhone XR के अगले फ्लैगशिप में होगा ड्यूल रियर कैमरा, जानकारी आई सामने

Apple इस साल पहली बार अपने iPhone में ट्रिपल रियर कैमरा दे सकता है। iPhone XS और iPhone XS Max के सक्सेसर में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 02:34 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 07:23 PM (IST)
iPhone XR के अगले फ्लैगशिप में होगा ड्यूल रियर कैमरा, जानकारी आई सामने
iPhone XR के अगले फ्लैगशिप में होगा ड्यूल रियर कैमरा, जानकारी आई सामने

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। iPhone XR को पिछले साल Apple iPhone सीरीज के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। इस साल भी Apple iPhone सीरीज के तौर पर तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। iPhone XR के सक्सेसर के तौर पर इस साल ड्यूल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए iPhone XR में सिंगल रियर कैमरा दिया गया था। इस साल लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के सक्सेसर में एक वाइड एंगल लेंस और एक टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। यह जानकारी अमेरिकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट से सामने आई है।

इस रिपोर्ट की मानें तो इस साल लॉन्च होने वाले iPhone सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। Apple इस साल पहली बार अपने iPhone में ट्रिपल रियर कैमरा दे सकता है। iPhone XS और iPhone XS Max के सक्सेसर में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा एक जापानी ब्लॉग की मानें तो iPhone XR के सक्सेसर में एक टेलिफोटो और एक वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

iPhone XR के सक्सेसर में 6.1 इंच का एलसीडी डिस्पेल दिया जा सकता है। साथ ही इसमें पिछले वेरिएंट के मुकाबले बड़ी बैटरी दी जा सकती है। फोन में USB-Type C चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा पिछले फ्लैगशिप डिवाइस की तरह ही इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया जा सकता है। आपको बता दें कि Apple जल्द ही छोटे 4.7 इंच के डिस्प्ले के साथ नया iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है। इस iPhone को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।

छोटे डिस्प्ले वाले iPhone का लुक और डिजाइन iPhone 8 की तरह ही हो सकता है। इसके अलावा इसमें LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, साथ ही इसमें लेटेस्ट A13 बायोनिक चिप दिया जा सकता है। iPhone के इस अगले डिवाइस के अन्य डिवाइस के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Apple का यह कदम अपने गिरते सेल को बढ़ाने के लिए उठाया जा सकता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल रियर कैमरा और 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।

iPhone XRiPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं। 

Click here to Buy on Amazon

iPhone XR 

iPhone XS 

iPhone XS Max

यह भी पढ़ें

Realme C2 Vs Infinix Smart 3 Plus: Rs 6,000 की बजट रेंज में कौन है बेस्ट?

Realme 3 Pro vs Redmi Note 7 Pro: कीमत और परफॉर्मेंस के मामले मे है 'कांटे की टक्कर'

Moto G7 रिव्यू: इन खास फीचर्स की वजह से ये है बेस्ट बजट स्मार्टफोन

chat bot
आपका साथी