फ्लिपकार्ट एप्पल फेस्ट, आईफोन 7 और आईफोन 6 समेत कई प्रोडेक्ट्स पर मिल रहा 23000 रुपये तक का ऑफर

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एप्पल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 10 Jan 2017 03:38 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jan 2017 06:00 PM (IST)
फ्लिपकार्ट एप्पल फेस्ट, आईफोन 7 और आईफोन 6 समेत कई प्रोडेक्ट्स पर मिल रहा 23000 रुपये तक का ऑफर

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एप्पल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कई आईफोन मॉडल, एप्पल वॉच और अन्य एक्सेसरी प्रोडेक्ट सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ ही कई और ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। कंपनी के लेटेस्ट हैंडसेट आईफोन 7 की कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। यही नहीं, कुछ हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। ये फेस्ट 13 जनवरी तक चलेगा।

ऑफर के बाद कितने में मिलेगा आईफोन?

1. आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट 55,000 रुपये, 128 जीबी वेरिएंट 65,000 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट 75,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत ग्राहक 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर करेगी।

2. आईफोन 7 प्लस और आईफोन 6एस की कीमतों में किसी तरह की कोई कमी नहीं की गई है। हालांकि, इन दोनों फोन्स पर 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

3. आईफोन 6 के 16 जीबी स्पेस ग्रे वेरिएंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 24,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

4. इसके साथ ही अगर ग्राहक को पुराना 6एस प्लस देकर सार्वाधिक एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है, तो वो आईफोन 6 मात्रा 7,990 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 31,990 रुपये है।

5. आईफोन 5एस 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

6. सीरीज 2 स्मार्टवॉच खरीदने पर अगर पेमेंट कार्ड से की जाती है, तो ग्राहकों को डिस्काउंट मिल सकता है।

chat bot
आपका साथी