वाहन चलाने वालों के लिए राहत की खबर, मोबाइल से ही वेरिफाई होंगे गाड़ी के पेपर्स

वाहन चालकों अगर गाड़ी के पेपर्स घर पर भूल जाते हैं तो उनके लिए राहत की खबर है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 09:46 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 05:29 PM (IST)
वाहन चलाने वालों के लिए राहत की खबर, मोबाइल से ही वेरिफाई होंगे गाड़ी के पेपर्स
वाहन चलाने वालों के लिए राहत की खबर, मोबाइल से ही वेरिफाई होंगे गाड़ी के पेपर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। देशभर के करोड़ो वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। सरकार जल्द ही डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और RC के लिए नई पॉलिसी ला सकती है। इस नई पॉलिसी के तहत, अगर कोई वाहन चालक अपनी गाड़ी के पेपर्स, ड्राइविंग लाइसेंस आदि घर पर भूल जाता है तो उसकी गाड़ी जब्त नहीं की जाएगी और न ही, चालान काटा जाएगा। लेकिन, इसके लिए वाहन चालक के पास डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के पेपर्स होने जरूरी है।

सरकार की इस नई पॉलिसी से वाहन चालक अपने मोबाइल से ही अपनी गाड़ी के कागजात (पेपर्स) वेरिफाई करा सकते हैं। इसके अलावा परिवहन मंत्रालय ने भारी वाहनों के लिए भी नई पॉलिसी बनाई है। इन नई पॉलिसी के मुताबिक, सभी भारी वाहनों को हर दो साल में एक बार फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। अगले दो दिनों में परिवहन मंत्रालय नए मोटर नियम के संशोधन के लिए एडवाइजरी जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवहन मंत्रालय ने इसके लिए सभी ऑथोरिटी से बात कर ली है।

परिवहन मंत्रालय के नए प्रस्तावित ड्राफ्ट नियम के अनुसार, कंस्ट्रक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रकों (बिल्डिंग मेटेरियल ढोने वाले) को कवर करके चलना होगा या फिर बंद कंटेनर के साथ चलना होगा, जैसा यूरोपीय देशों में इस्तेमाल होता है। इसके अलावा लंबी दूरी की यात्रा करने वाले ड्राइवरों के लिए भी पॉलिसी में बदलाव किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी वाले वाहनों में FASTags डिवाइस इंस्टॉल करना होगा। इसके साथ ही रिफ्लेक्टिव टैप्स और वाहन ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाना होगा।

वाहनों की फिटनेस के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है। 8 साल से पुराने वाहनों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। नए वाहनों को फिटनेस टेस्ट में छूट मिली है। यह फिटनेस टेस्ट हर दो साल में एक बार कराना जरूरी होगा। इसे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी।

यह भी पढें :

BSNL के इस प्लान के आगे जियो समेत सभी कंपनियों के प्लान्स हुए फेल

Yahoo Messenger shut down: तो ये थी याहू मैसेंजर के बंद होने की असली वजह....

3G-4G को जाइए भूल, BSNL ने शुरू की 5G की तैयारी

chat bot
आपका साथी