ओप्पो और वीवो के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 18000 रुपये का तक का ऑफर

अगर आप स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं और ऑनलाइन ऑफर का इंतजार कर रहे थे| तो ई-कॉमर्स वेबसाइट्स दो फोन्स पर फ्लैट डिस्काउंट समेत अन्य ऑफर्स उपलब्ध करा रहीं हैं| डालें इन पर एक नजर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 11 Sep 2017 01:05 PM (IST) Updated:Mon, 11 Sep 2017 01:05 PM (IST)
ओप्पो और वीवो के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 18000 रुपये का तक का ऑफर
ओप्पो और वीवो के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 18000 रुपये का तक का ऑफर

नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट और अमजेन इंडिया स्मार्टफोन्स पर कई शानदार ऑफर्स दे रही हैं। इनके तहत यूजर्स को फ्लैट डिस्काउंट, नो कॉस्ट ईएमआई समेत एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जहां फ्लिपकार्ट ओप्पो एफ3 पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अमेजन इंडिया पर वीवो वाई66 पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। दोनों ही फोन्स के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि किस फोन के साथ क्या ऑफर दिया जा रहा है।

Oppo F3:

इस फोन पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसे 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक इस फोन की पेमेंट एक्सिस बैंक के कार्ड से करते हैं तो उन्हें 1,583 रुपये की 12 ईएमआई पर यह फोन मिल सकता है। इसके अलावा इस फोन के साथ 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके बाद यह फोन 990 रुपये में आपका हो सकता है। इसके साथ ही एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का अतिरिक्त ऑफ दिया जाएगा। वहीं, जियो यूजर्स को 60 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा भी दिया जाएगा। यह ऑफर 6 रिचार्ज तक सीमित है। आपको बता दें कि यह ऑफर इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम वैरिएंट पर उपलब्ध है।

Vivo Y66:

इस फोन पर भी 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 14,990 रुपये है। इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक आरबीएल बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इसे 665 रुपये की 24 ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी कई विकल्प मौजूद हैं। वहीं, इस फोन पर 10,761 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल नंबर को फरवरी 2018 से पहले आधार से लिंक कराना जरुरी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

इन यूजर्स को रिलायंस जियो देगा 25 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त

सैमसंग गैलेक्सी Note 8 और iPhone 8 में होगी कड़ी टक्कर, 12 सितंबर को होंगे लॉन्च

chat bot
आपका साथी