52000 रुपये की कीमत वाला Samsung का ये प्रीमियम फोन केवल 2500 रुपये में हो जाएगा आपका, बस करना होगा ये काम

अगर आप सैमसंग का फोन खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सैमसंग के प्रीमियम फोन को 2500 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 Feb 2023 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 07 Feb 2023 07:05 PM (IST)
52000 रुपये की कीमत वाला Samsung का ये प्रीमियम फोन केवल 2500 रुपये में हो जाएगा आपका, बस करना होगा ये काम
Samsung Galaxy S22 5G available at a price of 2532 rupees

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग का भारत में एक बड़ा यूजर बेस है। यहां लोग सैमसंग के अलग अलग प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। हालांकि सभी गैजेट्स में स्मार्टफोन का बहुत ज्यादा उपयोग होता है। सैमसंग हर साल आपने प्रीमियम फोन्स लॉन्च करती है। इस साल भी इसने गैलेक्सी S23 सीरीज को पेश किया है। हालांकि अभी ये फोन थोड़ा ज्यादा महंगा है।

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 2022 में अपनी S22 सीरीज को पेश किया था, जो एक प्रीमियम डिवाइस के तौर पर लॉन्च हुई थी। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस 52,999 रुपये वाले फोन को केवल 2532 रुपये में अपना बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब Status हुआ और भी मजेदार, किए गए कुछ खास बदलाव

Samsung Galaxy S22 की कीमत

Samsung Galaxy S22 को अमेजन पर 52,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि इस फोन को 85,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन इस फोन को आप केवल 2532 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।

आप इस फोन को 2532 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। आपको अमेजन पर जाकर ये चैक करना होगा कि आपके डेबिड या क्रेडिट कार्ड पर ये सुविधा उपलब्ध है या नहीं। एक बार ऐसे करने के बाद अपनी सुविधा के अनुसार EMI बनवा सकते हैं।

Samsung Galaxy S22 की स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी S22 में फ्रंट में आपको 10 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिलता है। वहीं, फोन के रियर में तीन कैमरे देखने को मिलते हैं, जिसमें 50MP का वाइड कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इस फोन में 3700mAh की बैटरी मिलती है।

Galaxy S22 में 6.1 इंज की फुल एचडी प्लस स्क्रीन देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको Dynamic AMOLED 2X मिलेगा। गेम मोड के लिए इसमें 249Hz टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Google के अलावा इस कंपनी का चैटबॉट दे सकता है ChatGPT को टक्कर, ऐसे करता है काम

chat bot
आपका साथी