Airtel अपने प्रीपेड यूजर्स को दे रहा 20GB तक फ्री वाई-फाई डाटा

इस सर्विस के तहत एयरटेल अपने उन यूजर्स को 20GB तक फ्री एयरटेल वाई-फाई डाटा उपलब्ध करा रही है जो अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स को रिचार्ज करा रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 11:29 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 08:33 AM (IST)
Airtel अपने प्रीपेड यूजर्स को दे रहा 20GB तक फ्री वाई-फाई डाटा
Airtel अपने प्रीपेड यूजर्स को दे रहा 20GB तक फ्री वाई-फाई डाटा

नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्राइस वॉर के तहत टेलिकॉम कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कई नए प्लान्स और सर्विस लॉन्च कर रही हैं। जहां एक तरफ कंपनियां ज्यादा डाटा और कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। वहीं, एयरटेल ने अब अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पब्लिक वाई-फाई ऑफर पेश किया है। इस सर्विस का नाम Airtel Wi-Fi जोन है। इस सर्विस के तहत एयरटेल अपने उन यूजर्स को 20GB तक फ्री एयरटेल वाई-फाई डाटा उपलब्ध करा रही है जो अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स को रिचार्ज करा रहे हैं।

500 से ज्यादा लोकेशन्स पर मिलेगा सर्विस: 399 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 20GB एयरटेल वाई-फाई डाटा दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, Airtel Wi-Fi सर्विस दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत 500 से ज्यादा लोकेशन्स में उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें कि नए Airtel Wi-Fi जोन एयरपोर्ट्स, कॉलेज, हॉस्पिटल्स, रिटेल शॉप्स जैसे पब्लिक प्लेसेज में उपलब्ध कराए जाएंगे। ये सुविधा फिलहाल पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

इन प्लान्स में हाइ-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इनके जरिए आप ऑनलाइन बुक्स भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए Amazon ने kindle उपलब्ध कराई है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

किस तरह करें सर्विस इस्तेमाल: Airtel Wi-Fi सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको My Airtel App पर जाना होगा। अगर आप वाई-फाई जोन में हैं तो तो आपको इस ऐप पर जाना होगा। इसके लिए आपको अपने Airtel Thanks ऐप्लीकेशन में My Wi-Fi टाइटल पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको परमिशन एक्सेप्ट करनी होगी। इसके बाद आप इंटरनेट ब्राउज कर पाएंगे। यही नहीं, आप OTP और वाई-फाई नेटवर्क में साइन-इन करके कनेक्शन स्टैबलिश कर सकते हैं।

वीवो के स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं इन्हें Amazon से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।Vivo Y91iको इस लिंक पर जाकर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Redmi 7A बनाम Realme C2: जानें बजट स्मार्टफोन की जंग में कौन रहा बेहतर

Kirin 810 ने Snapdragon 730 को छोड़ा पीछे, हासिल किए इतने प्वाइंट्स

ICC World Cup 2019: BSNL इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ दे रहा है फ्री Hotstar प्रीमियम

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी