Airtel ने idea और Jio की चुनौती में उतारा नया प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डाटा का लाभ

भारती एयरटेल का यह प्लान आइडिया सेल्युलर के 42 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान और रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स के टक्कर में उतारा गया है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 03:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 04:41 PM (IST)
Airtel ने idea और Jio की चुनौती में उतारा नया प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डाटा का लाभ
Airtel ने idea और Jio की चुनौती में उतारा नया प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डाटा का लाभ

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को 48 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है। भारती एयरटेल का यह प्लान आइडिया सेल्युलर के 42 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान और रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स के टक्कर में उतारा गया है। आइए, जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में

एयरटेल 289 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

भारती एयरटेल के इस 289 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 48 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को इस्तेमाल करने के लिए 1GB डाटा का लाभ मिलता है। एयरटेल का एक और प्लान 299 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को केवल वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। लेकिन, एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को वॉयस के साथ ही डाटा और एसएमएस का भी लाभ मिलेगा।

आइडिया सेल्यूलर 295 रुपये वाला प्लान

एयरटेल की प्रतिद्वंदी कंपनी आइडिया सेल्यूलर (अब वोडाफोन आइडिया लिमिटेड) ने भी अपने यूजर्स के लिए 295 रुपये वाला प्लान उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 100 एसएसएस का लाभ मिलता है। साथ ही, 5GB 2G/3G/4G डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1000 मिनट कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैधता 42 दिनों की है। 

रिलायंस जियो 299 रुपये वाला प्लान

भारती एयरटेल के अलावा रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। रिलायंस जियो के अन्य प्लान्स की तरह ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डाटा का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें:

5G नेटवर्क पर मिलेगा 20GB प्रति सेकंड की स्पीड से इंटरनेट, इन चार बड़े सवालों का पाएं जवाब

WhatsApp हैक होने पर क्या करें, इस तरह बचाएं इसे हैकर्स से

ये हैं सबसे पावरफुल बैटरी वाले 6 स्मार्टफोन्स, 2 दिनों तक बिना रुके चलते हैं फोन

chat bot
आपका साथी