PUBG Mobile: वेपन ग्रिप्स की मदद से कैसे जीत सकते हैं गेम, पढ़ें डिटेल में

PUBG Mobile गन अटैचमेंट कितनी जरुरी कैसे करें गेम जीतने के लिए इनका इस्तेमाल पढ़ें डिटेल गाइड

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 02:04 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 08:16 AM (IST)
PUBG Mobile: वेपन ग्रिप्स की मदद से कैसे जीत सकते हैं गेम, पढ़ें डिटेल में
PUBG Mobile: वेपन ग्रिप्स की मदद से कैसे जीत सकते हैं गेम, पढ़ें डिटेल में

नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG Mobile कुछ लोगों को एक ऐसे गेम की तरह दिख सकता है, जिसमें लोग आइलैंड पर उतर कर बस शूट कर रहे हैं, लेकिन यह गेम इससे कहीं ज्यादा है। इस गेम को खेलने के लिए स्ट्रेटेजी की जरुरत होती है। आपको कहां उतरना है, किस तरह आगे बढ़ना है, सही हथियार का चुनाव करना और सबसे जरुरी आपकी गन्स में सही अटैचमेंट होना जरुरी है। हो सकता है की आप लैंड करने के लिए सही जगह का चुनाव कर लें, आपको सही गन्स भी मिल जाएं, यही है आपके शूटिंग स्किल्स भी अच्छे हों, पर गन्स के साथ सही अटैचमेंट होने पर आपको अपने किरोधी के खिलाफ एक प्लस पॉइंट जरूर मिल जाता है।

गन अटैचमेंट में साइट्स, ग्रिप्स, मैगजीन्स, स्टॉक आदि सम्मिलित है। कुछ प्लेयर इसे नजरअंदाज कर देते हैं, तो कुछ प्लेयर्स को पता होता है की सही अटैचमेंट गेम जीतने के लिए कितनी जरुरी हो सकती है। आज हम आपको इन्हीं अटैचमेंट्स के बारे में बताएंगे। अगर आपको अब तक इनके बारे में नहीं पता था, तो आज से आप भी इसका इस्तेमाल सीख कर गेम में एक कदम आगे रह सकते हैं।

Vertical Grip: यह ग्रिप वर्टीकल रिकोइल कम करने के काम आता है। इसका मतलब यह है की आपको इस ग्रिप को M762 या Tommy गन के साथ अटैच करना है। यह एकमात्र ऐसी ग्रिप है, जिसे Tommy गन के साथ अटैच किया जा सकता है। यह वर्टीकल रिकोइल कम करने में तो मादा करता है, लेकिन हॉरिजॉन्टल रिकोइल के इतने काम नहीं आता, इसलिए यह गेम में थोड़ा कम कामगर है।

PUBG Mobile के लिए गेम कंट्रोलर अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Half grip: यह थोड़ा बेकार या बिना काम का लग सकता है, लेकिन यह तब बेस्ट काम करता है, जब आपको किसी ऐसी चीज की जरुरत हो, जो रिकोइल रिकवरी के काम आए। यह रिकोइल कम करने में खास मदद नहीं करता, इसलिए इसे स्टेबल वेपन के साथ ही इस्तेमाल करें। आप हाफ ग्रिप को AUG A3, UMP9 और Vector के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

Thumb grip: आपके वेपन को स्टेबिलिटी देने के साथ-साथ यह ADS या स्कोप ओपन करने के लिए समय सीमा को भी कम करता है। थंब ग्रिप कुछ हद्द तक रिकोइल को भी कम करता है। अधिकतर प्लेयर्स को वर्टीकल ग्रिप बेहतर लगती है। इस मामले में यह ग्रिप अच्छा है, खासकर की जब आप स्कोप्ड गन्स का इस्तेमाल कर रहे हों।

Angled grip: यह ग्रिप SMG और AR वेपन्स पर सबसे अच्छा काम करता है। इससे हॉरिजॉन्टल रिकोइल कम करने में मदद मिलती है। यह अच्छी ADS स्पीड भी ऑफर करता है। यह ध्यान रखें की इस ग्रिप में आपको बहुत अधिक वेपन स्टेडिनेस नहीं मिलेगी।

PS4 के लिए PUBG को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Light grip: यह ग्रिप सिंगल शॉट मोड में गन्स का इस्तेमाल करते हुए सबसे बेहतर काम करती है। लाइट ग्रिप UMP9 या Vecto के साथ सबसे अच्छे तरीके से काम करती है। इसे वेपन स्टेबिलिटी भी बहुत अच्छी मिलती है। हालांकि, रिकोइल के मामले में यह उतनी अच्छी नहीं है, इसलिए इसे शार्ट रेंज कॉम्बैट में इस्तेमाल ना करें।

यह भी पढ़ें: 

Realme X Spiderman Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या आएगा स्पेशल गिफ्ट बॉक्स में

TikTok चीन को भेज रही आपका सारा निजी डाटा? जानें क्या है माजरा...

Vivo Z1 Pro भारत में 712 प्रोसेसर के साथ Rs. 14,990 में लॉन्च, पढ़ें सभी जरुरी डिटेल्स

chat bot
आपका साथी