अब यूजर्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के जरिए iOS डिवाइस में Google अकाउंट कर पाएंगे Login

iOS डिवाइस में साइन इन करने के लिए यूजर्स अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स को फिजिकल टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी की की तरह इसतेमाल कर सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 10:43 AM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 01:10 PM (IST)
अब यूजर्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के जरिए iOS डिवाइस में Google अकाउंट कर पाएंगे Login
अब यूजर्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के जरिए iOS डिवाइस में Google अकाउंट कर पाएंगे Login

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस वर्ष अप्रैल में Google ने अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में 2 स्टेप वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को फिजिकल सिक्योरिटी की दी थी। इसके जरिए उन्हें बिना वेरिफिकेसशन कोड के अपने अकाउंट में साइन इन करने की अनुमित मिलती है। अब Google ने इसे भी एक स्टेप आगे ले जाने का फैसला किया है। इसके तहत iOS डिवाइस में साइन इन करने के लिए यूजर्स अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स को फिजिकल टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी की की तरह इसतेमाल कर सकते हैं। इससे पहले यह सुविधा Windows 10, macOS और Chrome OS में दी जा रही थी।

इस फीचर के जरिए iOS डिवाइस में एंड्रॉइड स्मार्टफोन के जरिए साइन इन किया जा सकेगा। यह फीचर iOS में गूगल की स्मार्ट लॉक ऐप का इस्तेमाल करेगा। यह फीचर सभी गूगल अकाउंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जाए इसका तरीका बता रहे हैं।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Pixel सीरीज के हैंडसेट अच्छा विकल्प हैं। Google Pixel 3 XL या Google Pixel 3 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन लिंक्स पर क्लिक करें।

फोटो साभार: Google

कम्यूटर में अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें और 2 स्टेप वेरिफिकेशन पेज पर जाएं। इसके बाद Add Security Key पर क्लिक करें। यहां आपको कुछ डिवाइसेज की लिस्ट दी गई होगी जिसमें से आपको अपना एंड्रॉइड स्मार्टफोन सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने एंड्रॉइड और iOS डिवाइस में ब्लूटूथ ऑन करें। इसके बाद अपने iPhone या iPad में गूगल स्मार्ट लॉक ऐप का इस्तेमाल कर गूगल अकाउंट में साइन इन करें। अब अपना एंड्रॉइड स्मार्टफोन चेक करें यहां आपको नोटिफिकेशन आएगी। इसके बाद एंड्रॉइड फोन में दिए गए इंस्ट्र्कशन्स को फलो करें और लॉगइन करें। इसके लिए आपके फोन में एंड्रॉइड 7 या उससे ऊपर का वर्जन होना आवश्यक है। वहीं, iOS में iOS 10.0 या उससे ऊपर का वर्जन होना आवश्यक है। कंपनी ने सुझाव दिया है कि आप हार्डवेयर आधारित सिक्योरिटी की के लिए रजिस्टर करें। अगर आपका फोन खो जाए तो यह की आपके काम आएगी।

अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो Amazon पर आपको कई विकल्प मिल सकते हैं। आपको हर तरह की किताबें यहां आसानी से मिल जाएंगी। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

तुरंत अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स से डिलीट करें ये 22 ऐप्स, हो सकता है नुकसान

Motorola One Power पर हुई ₹2,000 की कटौती, अब इतने में मिलेगा स्मार्टफोन

OnePlus 7 Pro के Almond कलर वेरिएंट की सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी