Whatsapp पर भद्दे कमेंट्स और धमकी देने वालों की खैर नहीं, DoT ने जारी किए कड़े निर्देश

केन्द्र सरकार इस ऐप के जरिए फेक मैसेज फैलने से रोकने के लिए पहले ही सख्त कदम उठाए थे जिसके बाद से WhatsApp ने अपने ग्रुप फीचर्स में काफी बदलाव किया है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 09:35 AM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 11:14 AM (IST)
Whatsapp पर भद्दे कमेंट्स और धमकी देने वालों की खैर नहीं, DoT ने जारी किए कड़े निर्देश
Whatsapp पर भद्दे कमेंट्स और धमकी देने वालों की खैर नहीं, DoT ने जारी किए कड़े निर्देश

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। WhatsApp भारत में ही दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बनता जा रहा है। इस ऐप के जरिए आप अपने दोस्तों एंव परिवार के लोगों के साथ फोटो, वीडियो शेयर करने के साथ ही ऑडियो-वीडियो कॉल्स के जरिए भी कनेक्ट रहते हैं। इन सब शानदार फीचर्स के बावजूद इन दिनों इस ऐप का इस्तेमाल धड़ल्ले से फेक न्यूज फैलाने और एब्यूज करने के लिए किया जाने लगा है। केन्द्र सरकार इस ऐप के जरिए फेक मैसेज फैलने से रोकने के लिए पहले ही सख्त कदम उठाए थे, जिसके बाद से WhatsApp ने अपने ग्रुप फीचर्स में काफी बदलाव किया है।

WhatsApp पर इन दिनों फेक मैसेज के अलाव हेट मैसेज या गाली-गलौज की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इस तरह के भद्दे कमेंट्स और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए ऑथिरिटीज इन दिनों काम कर रही हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) ने फेक न्यूज के ऑरिजिन का पता लगाने से लेकर हेट मैसेज और गाली गलौज पर लगाम लगाने के लिए एक सेवा शुरू की है। इस सेवा के जरिए कोई भी यूजर्स किसी भी तरह के फेक मैसेज या फिर हेट मैसेज को दूरसंचार विभाग (DoT) को रिपोर्ट कर सकता है।

इस सेवा को शुरू करते हुए DoT के कम्युनिकेशन कंट्रोलनर आशीष जोशी ने ट्वीट करके बताया कि, “अगर किसी को गाली वाले, भद्दे, जान से मारने की धमकी जैसे WhatsApp मैसेज मिलते हैं तो वो दूरसंचार विभाग को उस मैसेज का स्क्रीन शॉट और जिस नंबर से इस तरह के मैसेज मिले हैं वो नंबर ccaddn-dot@nic.in पर ई-मेल कर सकते हैं।“

If anyone is receiving abusive/offensive/death threats/ vulgar whatsapp messages ,please send screen shots of the message along with the mobile numbers at ccaddn-dot@nic.in

We will take it up with the telecom operators and police heads for necessary action.

cc @Secretary_DoT

— Ashish Joshi (@acjoshi) February 22, 2019

आशीष जोशी का यह ट्विट कई जर्नलिस्ट के रिपोर्ट के बाद आया जिसमें उन्हें भद्दे कमेंट्स एवं जान से मारने जैसी धमकी मिले हैं। इसके बाद से दूरसंचार विभाग ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को यह निर्देश दिया है कि इस तरह की शिकायतों पर त्वरित एक्शन लिया जाए क्योंकि यह उपभोक्ता के कंज्यूमर अप्लीकेशन फॉर्म (CAF) के डिक्ल्यरेशन का उल्लंघन है। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने सभी दूरसंचार कंपनियों को यह आदेश भी दिया है कि इसके लिए एक हेल्पलाइन सेवा शुरू की जाए ताकि इस तरह के भद्दे और हेट मैसेज को रिपोर्ट किया जा सके।

यह भी पढ़ें:

पुलवामा अटैक के बाद WhatApp ग्रुप्स पर शेयर की जा रहीं फेक न्यूज समेत कई अन्य मैसेजेज

Tech Tips: इन आसान स्टेप्स से WhatsApp में इनेबल करे स्क्रीन लॉक फीचर

WhatsApp स्टेटस अपडेट का बदलेगा Look, रैंकिंग के आधार पर दिखेंगी Stories

chat bot
आपका साथी