जियो,एयरटेल और वोडा: हर रोज 2 जीबी 4जी डाटा के मामले में कौन बेहतर, जानें

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन के इन प्लान्स में यूजर्स को 2 जीबी डाटा रोज मिलेगा।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 03:38 PM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 07:32 AM (IST)
जियो,एयरटेल और वोडा: हर रोज 2 जीबी 4जी डाटा के मामले में कौन बेहतर, जानें
जियो,एयरटेल और वोडा: हर रोज 2 जीबी 4जी डाटा के मामले में कौन बेहतर, जानें

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। इंडियन मार्केट में टेलीकॉम कंपनियों के बीच छिड़े टैरिफ वॉर का सबसे ज्यादा फायदा अगर किसी को मिल रहा तो वो हैं ग्राहक। यूजर्स को रिझाने के लिए कंपनियां आए दिन अपने प्लान्स अपडेट कर रही हैं। एक समय था जब 1 जीबी 3जी या 4जी डाटा के लिए यूजर्स को 200 रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब कंपनियों की तरफ से 1जीबी से लेकर 3जीबी डाटा तक रोज दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड डाटा और फ्री रोमिंग की सुविधा भी कंपनियों की तरफ से यूजर्स को दी जा रही हैं। हम आपको रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन के उन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें यूजर्स को 2 जीबी डाटा रोज मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में।

एयरटेल- 249 रुपये प्लान

भारती एयरटेल यूजर्स को 249 रुपये के रिचार्ज पर 2 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रतिदिन दे रहा है। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ यूजर्स को हर रोज 100 एमएमएस करने को मिलेंगे। इसके साथ इस प्लान में यूजर्स को फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलेगी। 249 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

रिलायंस जियो- 198 रुपये प्लान

रिलायंस जियो यूजर्स को 198 रुपये के रिचार्ज पर 2 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन दे रहा है। प्लान में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग करने को मिलेगी। इसके साथ यूजर्स को हर रोज 100 एमएमएस करने को भी मिलेंगे। यूजर्स इस प्लान में फ्री रोमिंग की सुविधा उठा सकेंगे। 198 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

वोडाफोन- 348 रुपये प्लान

वोडाफोन यूजर्स को 348 रुपये के रिचार्ज पर 2.5 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन दे रहा है प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ यूजर्स को हर रोज 100 एमएमएस करने को मिलेंगे। इसके साथ इस प्लान में यूजर्स को फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलेगी। 348 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

यह भी पढ़ें:

Gmail में जल्द होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, क्विक रिप्लाई और ऑफलाइन स्पोर्ट जैसे जुड़ेंगे कई फीचर्स

आईपीएल प्रेमियों को टेलीकॉम कंपनियों का तोहफा, तेज स्पीड में मिल रहा है ज्यादा डाटा

13490 रुपये में Thomsan ने लॉन्च किए 3 मेक इन इंडिया टीवी, शाओमी से मुकाबला 

chat bot
आपका साथी