शाओमी Redmi 5 और Redmi 5 Plus हुए लॉन्च, भारतीय बाजार में इन फोन्स से होगी टक्कर

शाओमी ने दो फोन लॉन्च किए हैं। इन्हें बजट सेगमेंट में पेश किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 07 Dec 2017 01:45 PM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 02:00 PM (IST)
शाओमी Redmi 5 और Redmi 5 Plus हुए लॉन्च, भारतीय बाजार में इन फोन्स से होगी टक्कर
शाओमी Redmi 5 और Redmi 5 Plus हुए लॉन्च, भारतीय बाजार में इन फोन्स से होगी टक्कर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने दो नए हैंडसेट Redmi 5 और Redmi 5 Plus लॉन्च किए हैं। इन्हें फिलहाल चीन की मार्किट में ही पेश किया गया है। इन्हें बाहर के देशों में कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। इनकी खासियत 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है।

जानें Xiaomi Redmi 5 और Redmi 5 Plus की कीमत:

Redmi 5 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन यानी करीब 7,800 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन यानी करीब 8,800 रुपये है। अगर Redmi 5 Plus की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 9,700 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 12,700 रुपये है।

Xiaomi Redmi 5 और Redmi 5 Plus की स्पेसिफिकेशन्स:

Redmi 5 में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। वहीं, Redmi 5 Plus में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। दोनों ही फोन्स स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस हैं। Redmi 5 को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Redmi 5 Plus को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए Redmi 5 और Redmi 5 Plus में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 1.25-माइक्रो पिक्सल सेंसर और फ्लैश से लैस है। वहीं, सॉफ्ट-लाइट सेल्फी फ्लैश मॉड्यूल से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

अगर ये दोनों फोन्स भारतीय मार्किट में पेश किए जाते हैं तो इनकी टक्कर बजट सेगमेंट के निम्न स्मार्टफोन्स से हो सकती है।

Panasonic Eluga I5 के फीचर्स:
कीमत: 8,990 रुपये

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 20x1280 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा का रियर कैमरा दिया गया है जो 5पी लेंस, एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। इसके साथ ही 3पी लेंस और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

Comio S1 के फीचर्स:
कीमत: 8,999 रुपये

इसमें 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर MTK6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी:

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

3999 रुपये में लॉन्च हुआ जबरा का ईयरफोन, कम कीमत में ये विकल्प भी मौजूद

Airtel ने Intex संग पेश किए 3 सस्ते स्मार्टफोन्स, इनसे होगी टक्कर

हॉनर 7X स्मार्टफोन का रेडमी नोट 4 से मुकाबला,जानें कौन बेहतर

chat bot
आपका साथी