Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉनर 7X स्मार्टफोन का रेडमी नोट 4 से मुकाबला,जानें कौन बेहतर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Dec 2017 07:30 PM (IST)

    हॉनर 7X मिड-रेंज में हुआ लॉन्च, जानें शाओमी रेडमी नोट 4 और हॉनर 7X में कौन बेहतर

    हॉनर 7X स्मार्टफोन का रेडमी नोट 4 से मुकाबला,जानें कौन बेहतर

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 7X लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को दो वैरिएंट 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गई है। इसकी टक्कर बाजार में मौजूद शाओमी रेडमी नोट 4 से होगी। हम अपनी इस खबर में आपको इन दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप जान पाएं कि किस फोन को खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉनर 7X स्पेसिफिकेशन्स:  

    X सीरीज में में हॉनर का यह पहला स्मार्टफोन है जो फुल व्यू डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इस फोन में 5.93 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले के टॉप पर 2.5D कर्व्ड गिलास दिया गया है। स्मार्टफोन हुवावे के इन-हाउस हाईसिलिकॉन किरिन 659 SoC 4 कोर्टेक्स A53 कोर्स ओक्टा-कोर चिपसेट 1.7GHz के साथ अतिरिक्त 4 कोर्टेक्स A53 कोर्स पर आधारित है। दोनों वैरिएंट्स की इंटरनल स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा और बैटरी:
    हॉनर 7X ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 16MP का प्राइमरी आरजीबी सेंसर के साथ सेकेंडरी 2MP रियर सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को बैकअप देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस में EMUI 5.1 पर आधारित एंड्रॉयड 7.0 नॉगट मौजूद है।

    रेडमी नोट 4

    शाओमी रेडमी नोट 4 के वेरिएंट:

    शाओमी रेडमी नोट 4 की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। इसे गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

    शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स:

    इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। जल्द ही इस फोन में MIUI 8 पर आधारित एंड्रायड नॉगट अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

    कैमरा और बैटरी:

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    गूगल गो एप हुई लॉन्च, फाइल्स गो सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए उपलब्ध, जानें खासियतें

    नवंबर में लॉन्च हुए ये खास स्मार्टफोन, जानें आपके लिए कौन ज्यादा बेहतर