Vivo Z5x पंचहोल डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च

Vivo ने अपना पहला पंचहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Vivo Z5x को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स हाल ही में लीक हुए थे।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 10:11 AM (IST)
Vivo Z5x पंचहोल डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च
Vivo Z5x पंचहोल डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना पहला पंचहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Vivo Z5x को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स हाल ही में लीक हुए थे। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसे चीन में CNY1398 (लगभग Rs 14,000) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

Vivo Z5x के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल व्यू पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल दिया गया है। इसमें पिछले साल लॉन्च हुआ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है जिसका इस्तेमाल पिछले महीने लॉन्च हुए Realme 3 Pro में किया गया है। फोन को चार स्टोरेज ऑप्शन 4GB+64GB, 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 7 Pro को अमेजन से खरीद सकते हैं। इस फ्लैगशिप डिवाइश को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पंचहोल डिस्प्ले वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के रियर कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के अन्य दो कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

Vivo Z5x की मुख्य यूएसपी की बात करें तो पंचहोल डिस्प्ले वाले कैमरे के अलावा इसका दमदार बैटरी है। Vivo Z5x में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में माइक्रो यूएसबी चार्जिंग जैक और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 4GB+64GB की कीमत CNY1398 (लगभग Rs 14,000) है। इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत CNY1498 (लगभग Rs 15,000), 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY1698 (लगभग Rs 17,000) और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY1998 (लगभग Rs 20,000) है। 

यह भी पढ़ें:

OnePlus 7 Pro Review: क्या Samsung Galaxy S10+ टिक पाएगा इसके सामने?

Nokia 3.2 Review: 4,000mAh की दमदार बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन

OnePlus 7 Pro या Samsung Galaxy S10+: किस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदना बेहतर?

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी