इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Tecno Phantom 9 भारत में लॉन्च

यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो 15000 रुपये से कम कीमत में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 03:06 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 03:06 PM (IST)
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Tecno Phantom 9 भारत में लॉन्च
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Tecno Phantom 9 भारत में लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Transsion Holdings के सब-ब्रांड Tecno ने भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Phantom 9 है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा और गूगल लेंस सपोर्ट और क्वाड रियर फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो 15,000 रुपये से कम कीमत में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस फोन को केवल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Tecno Phantom 9 की कीमत और उपलब्धता: जैसा की हमने आपको बताया इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसे लैपलैंड ऑरोरा कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी पहली सेल 17 जुलाई को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी।

Tecno कंपनी के कई अन्य स्मार्टफोन्स भी बाजार में मौजूद हैं। अगर आप इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं तो आप Amazon पर जा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

Tecno Phantom 9 के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 और 91.47 फीसद स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ड ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित HIOS 5.0 पर काम करता है।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में माइक्रोस्पर, AR Mode, Animoji, बोकेह मोड, HDR, ब्यूटी, ऑटो सीन डिटेक्शन और पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन मे 32 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

अगर आप Tecno के अलावा किसी और कंपनी का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Nokia भी बेहतर विकल्प है। अगर आप नोकिया के सस्ते स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जाकर खरीद सकते हैं। Nokia 5.1Nokia 3.1 Plus और Nokia 6.1 Plus को खरीदने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें:

Nokia 9 PureView 5 कैमरा सेंसर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹49,999

BSNL ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स को किया Revise, अब मिलेगा 2GB डाटा Daily

MacBook Pro और MacBook Air की कीमत में हुई ₹30,000 तक की कटौती, जानें नई कीमत

chat bot
आपका साथी