Honor 9N बजट रेंज में लॉन्च, जानें फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स

Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 9N को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए नोकिया 6.1 से होगा

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 24 Jul 2018 12:38 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jul 2018 02:28 PM (IST)
Honor 9N बजट रेंज में लॉन्च, जानें फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स
Honor 9N बजट रेंज में लॉन्च, जानें फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 9N को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। Honor 9N को चार कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, सेफायर ब्लू, लेवेंडर पर्पल और रॉबिन एग ब्लू में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में कई यूनिक फीचर्स दिए गए हैं, इस स्मार्टफोन को पूरी तरह भारत में ही बनाया गया है। इस फोन का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Nokia 6.1 Plus से होगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Honor 9N: कीमत और ऑफर्स

Honor 9N को आप एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट और Honor के ऑफिशियल स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन तीन अलग वेरिएंट 3+32GB, 4+64GB और 4+128GB में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट (3+32GB) की कीमत 11,999 रुपये है, 4+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 4+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 100GB फ्री डाटा दिया जाएगा, साथ ही मिंत्रा पर शॉपिंग करने के लिए 1,200 रुपये का कैश वाउचर दिया जा रहा है। फोन की बिक्री 31 जुलाई दिन के 12 बजे से शुरू होगी।

Honor 9N: डिस्प्ले फीचर्स

स्मार्टफोन के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 14.84 सेंटीमीटर का फुल एचडी प्लस बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले के स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करें तो 19:9 रखी गई है जो 12 लेयर्ड कलर को सपोर्ट करता है। फोन में नॉच फीचर भी दिया गया है, जो यूजर्स चाहें तो अपने उपयोग के मुताबिक हाइड भी कर सकते हैं। फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है, जो आपको नोटिफिकेशन से लेकर फोन की सिक्योरिटी में मदद करता है। अगर आपका फोन कोई और इस्तेमाल करता है तो उसको नोटिफिकेशन्स नहीं दिखाई देता है।

Honor 9N: कैमरा और परफार्मेंस

Honor 9N में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जो 3डी फेस रिकोग्नेशन को सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा बोकेह मोड एवं फेस ब्यूटी फीचर्स को सपोर्ट करता है। परफार्मेंस की बात करें तो फोन में हाई सिलिकॉन किरीन 659 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन ईएमयूआई 8 और एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन को पावर देने के लिए 3,000 एमएचएच की नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है।

Honor 9N: अन्य फीचर्स

Honor 9N के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जो बैक पैनल में लगा हुआ है। स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट सेंसर के यूजर्स फोटो क्लिक कर सकते हैं, इतना हीं नहीं इससे आप कॉल्स और नोटिफिकेशन्स जैसे अलार्म साउंट को भी मैनेज कर सकते हैं। फोन में जीपीयू टर्बो ओटीए अपडेट बाद में दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में राइड मोड दिया गया है, जब आप इसे ऑन करेंगे तो ये कॉल्स मैनेज करेगा और कॉल करने वाले को यह बताएगा की आप बाइक राइड कर रहे हैं। फोन में पार्टी मोड भी दिया गया है, जिससे आप 7 हॉनर डिवाइस को एक साथ सिंक करके म्यूजिक प्ले कर सकते हैं।

Nokia 6.1 Plus से होगा मुकाबला

यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Moto Z3 Play इन मामलों में OnePlus 6 से हो सकता है बेहतर, पढ़ें कम्पैरिजन

ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगेगा लगाम, बॉयोमैट्रिक तरीके से होगा पेमेंट

अपने आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी इस तरह करें जेनरेट, जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

chat bot
आपका साथी