लॉन्च हुआ गूगल एंड्रॉयड मैसेज डेस्कटॉप वर्जन, व्हाट्सएप की तरह कर सकेंगे इस्तेमाल

व्हाट्सएप वेब वर्जन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इसे टक्कर देने गूगल ने एंड्रॉयड मैसेजेज का वेब वर्जन जारी कर दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 01:42 PM (IST)
लॉन्च हुआ गूगल एंड्रॉयड मैसेज डेस्कटॉप वर्जन, व्हाट्सएप की तरह कर सकेंगे इस्तेमाल
लॉन्च हुआ गूगल एंड्रॉयड मैसेज डेस्कटॉप वर्जन, व्हाट्सएप की तरह कर सकेंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल ने एंड्रॉयड मैसेजेज का वेब वर्जन जारी कर दिया है। इससे यूजर्स को कंप्यूटर के जरिए मैसेज भेजने और रिसीव करने की सुविधा मिलेगी। गूगल के मुताबिक, यह फीचर अगले हफ्ते से उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। गूगल के ब्लॉगपोस्ट में बताया गया है कि वेब वर्जन में टेक्स्ट, फोटोज और स्टीकर्स का सपोर्ट दिया गया है। यह फीचर व्हाट्सएप वेब वर्जन को कड़ी टक्कर देगा।

जानें कैसे करें इस्तेमाल:

इसके लिए यूजर्स को कंप्यूटर पर एंड्रॉयड मैसेज एप का वेब वर्जन इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद एप को ओपन करें। यहां आपको क्यूआर कोड मिलेगा। इसे स्कैन कर फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें। इसके लिए फोन के मैसेज एप में जाकर मेन्यू पर जाए और मैसेजेस फॉर वेब पर क्लिक करें। यह प्रोसेस बिल्कुल व्हाट्सएप वेब वर्जन जैसा ही है। आपको बता दें कि अभी डेस्कटॉप पर मैसेज एप पूरी तरह से लाइव नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसे पूरी तरह से रोलआउट कर दिया जाएगा।

व्हाट्सएप को देगा टक्कर:

आपको बता दें कि व्हाट्सएप का वेब वर्जन यूजर्स द्वारा इस्तेमाल करते हैं। यहां हम आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। सबसे पहले अपने पीसी के ब्राउजर पर जाकर http://web.whatsapp.com टाइप करें। अब आपको अपने फोन में व्हाट्सएप पर जाना होगा। यहां मेन्यू पर क्लिक कर व्हाट्सएप वेब पर टैप करें। इसके बाद जो QR code आपके कंप्यूटर में दिखाई देगा उसे फोन से स्कैन करें। ऐसा करने से आपके डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

हॉनर 10 रिव्यू : AI-कैमरे फीचर वाला स्मार्टफोन कई मायनों में हो सकता है अच्छा विकल्प

OnePlus Bullets Wireless ईयरफोन मिनटों में हुआ आउट ऑफ स्टॉक, कल होगी अगली सेल

बीमार व्यक्ति कब तक रहेगा जिंदा बताएगी गूगल की नई तकनीक 

chat bot
आपका साथी