305 युवाओं को मिली नौकरी, अगला कैंप 11 को नौशहरा पन्नुआ में लगेगा

घर-घर रोजगार योजना के तहत प्लेसमेंट कैंप लगया गया जिसका उद्घाटन डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:24 PM (IST)
305 युवाओं को मिली नौकरी, अगला कैंप 11 को नौशहरा पन्नुआ में लगेगा
305 युवाओं को मिली नौकरी, अगला कैंप 11 को नौशहरा पन्नुआ में लगेगा

संवाद सहयोगी, तरनतारन : घर-घर रोजगार योजना के तहत प्लेसमेंट कैंप लगया गया, जिसका उद्घाटन डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने किया।

उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है।इस कैंप में 526 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों ने मौके पर 305 उम्मीदवारों का नौकरी के लिए चयन किया। कैंप में एलआइसी ऑफ इंडिया, एसबीआइ लाइफ, एयरटेल, पुखराज हेल्थ केयर, एजाइल और कॉमन सर्विस सेंटर कंपनियों ने हिस्सा लिया। एडीसी (विकास) परमजीत कौर, जिला रोजगार अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि ऐसे कैंप जिले के प्रत्येक ब्लाक में लगाए जाएंगे। 11 सितंबर को नौशहरा पन्नुआ में प्लेसमेंट कैंप लगाया जाएगा। इस मौके बीडीपीओ प्रगट सिंह और डेयरी विभाग के इंस्पेक्टर प्रणाम सिंह ने भी संबोधन किया।

chat bot
आपका साथी