वार्ड 14 में 30 करोड़ से ज्यादा के काम हुए : मोहित

वार्ड नंबर 14 के आजाद नगर न्यू यादविदरा कालोनी गुरु नानक नगर व अनाज मंडी के विकास कार्यों की शुरुआत यूथ कांग्रेस पंजाब के महासचिव मोहित मोहिदरा ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:01 PM (IST)
वार्ड 14 में 30 करोड़ से ज्यादा के काम हुए : मोहित
वार्ड 14 में 30 करोड़ से ज्यादा के काम हुए : मोहित

जागरण संवाददाता, पटियाला : वार्ड नंबर 14 के आजाद नगर, न्यू यादविदरा कालोनी, गुरु नानक नगर व अनाज मंडी के विकास कार्यों की शुरुआत यूथ कांग्रेस पंजाब के महासचिव मोहित मोहिदरा ने की। समागम के दौरान मोहित ने बताया कि वार्ड में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्य हो चुके हैं। आने वाले समय में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इस दौरान पार्षद रिची डकाला ने मोहित का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जितने विकासकार्य पिछले चार साल में हुए है, उतने 25 साल में भी नहीं हुए। रिची ने बताया कि महामारी से बचाने के लिए लोगों के लिए कोविड वैक्सीन कैंपों का आयोजन किया गया। मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन संत बांगा, चिमन लाल डकाला, देवी दयाल गोयल, एमएस सोहल, कुलविदर सिंह, मनजीत चित्रकार, धर्मपाल बांसल, हरबंस लाल, कुलभूषण वर्मा, निर्मल सिंह, हरभजन सिंह व हरसिमरन लाली मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी