डेरा सच्चा सौदा के वॉलिटियरों की रक्तदान सेवा बेमिसाल : पाहवा

पटियाला डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विग ने लॉकडाउन और और क‌र्फ्यू के दौरान रक्तदान की सेवा से प्रभावित होकर थैलीसीमिक चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव विजय पाहवा ने सराहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 11:57 PM (IST)
डेरा सच्चा सौदा के वॉलिटियरों की रक्तदान सेवा बेमिसाल : पाहवा
डेरा सच्चा सौदा के वॉलिटियरों की रक्तदान सेवा बेमिसाल : पाहवा

जेएनएन, पटियाला : डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विग ने लॉकडाउन और और क‌र्फ्यू के दौरान रक्तदान की सेवा से प्रभावित होकर थैलीसीमिक चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव विजय पाहवा ने सराहा। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के 45 सदस्यों की कमेटी के हरमिदर नोनाजी, 15 मेंबरी कमेटी के सागर अरोड़ा, मलकीत इंसा, मक्खन इंसा, नानक इंसा और निखिल इंसा को थैलीसीमिया वार्ड में आमंत्रित किया था। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को आ रही रक्त की कमी के बारे में बताया था। महासचिव विजय पाहवा ने बताया कि लॉकडाउन और क‌र्फ्यू के दौरान डेरा सच्चा सौदा के वॉलंटियर द्वारा की गई रक्तदान की सेवा बेमिसाल है। डेरा सच्चा सौदा के सागर अरोड़ा ने बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम फोर्स विग द्वारा ब्लड बैंक राजिदरा अस्पताल की डिमांड पर अब तक 500 से भी ज्यादा यूनिट रक्तदान कर चुके हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव विजय पाहवा और शंटी अरोड़ा द्वारा डेरा सच्चा सौदा के पदाधिकारियों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी