नवांशहर में नया सवेरा, पंजाब के पहले Hotspot में कोरोना वायरस का हुआ खात्‍मा

पंजाब के पहले कोरोना हॉटस्‍पॉट नवांशहर में इस महामारी का अंत हो गया है। नवांशहर में कोरोना के सभी मरीज ठीक हाे गए हैं। पंजाब में नवांशहर में ही कोरोना के पहले मरीज की मौत हुई थी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 11:07 AM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 11:07 AM (IST)
नवांशहर में नया सवेरा, पंजाब के पहले Hotspot में कोरोना वायरस का हुआ खात्‍मा
नवांशहर में नया सवेरा, पंजाब के पहले Hotspot में कोरोना वायरस का हुआ खात्‍मा

नवांशहर, [सुशील पांडे]। पंजाब के पहले हॉटस्पॉट नवांशहर में जिंदगी ने कोरोना से जंग जीत ली है। कोरोना के भय में कटी 35 रातों का अंधेरा मिटाकर उम्मीदों की नई सुबह हुई है। जिले में अब कोरोना से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं है। सिविल अस्पताल में भर्ती सभी 18 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां कोरोना को दो साल के बच्‍चे ने भी मात दी है तो 75 साल के बुजुर्ग ने भी अपने विश्वास से वायरस को खत्म किया है। जिले में कुल 19 केस कोरोना संक्रमण के सामने आए थे, जिनमें से एक बुजुर्ग पाठी की मौत हो गई थी। पिछले 27 दिन में संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया है। पाठी पंजाब में कोरोना से मारे गए पहला व्‍यक्ति थे।

जिले में 19 लोग हुए थे कोरोना के शिकार, अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं

7 मार्च को इटली से गांव पठलावा का 70 वर्षीय बुजुर्ग पाठी अपने दो साथियों के साथ लौटा था। 16 मार्च को उनकी तबीयत खराब हुई और 18 मार्च को बुजुर्ग की मौत हो गई। रिपोर्ट में सामने आया कि बुजुर्ग कोरोना संक्रमित थे। 7 से 18 मार्च के बीच कोरोना नवांशहर से निकलकर होशियारपुर और जालंधर के फिल्लौर तक पहुंच गया। जिले में आठ दिन में कोरोना ने 18 लोगों को जकड़ लिया।

कोरोना के पहले संक्रमित बुजुर्ग की हुई थी मौत, 18 लोग हुए पूरी तरह स्वस्थ

फिजिकल डिस्टेंसिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट से प्रशासन, सेहत विभाग और लोगों ने मिलकर कोरोना की चेन तोड़ दी। 26 मार्च को नवांशहर में अंतिम मामला सामने आया था। पांच अप्रैल को एक मरीज की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही कोरोना ने दम तोडऩा शुरू कर दिया।

इटली से नवांशहर आया कोरोना

7 मार्च : गांव पठलावा का 70 वर्षीय पाठी दो साथियों के साथ इटली से लौटा।

13 मार्च : सेहत विभाग की टीम ने तीनों लोगों की घर में निगरानी शुरू की।

18 मार्च : बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत होने पर मौत हो गई। गांव सील किया गया।

19 मार्च : आसपास के तीन और गांव सील कर सैंपलिंग शुरू हुई।

26 मार्च : जिले के 18 और लोग कोरोना की चपेट में आ चुके थे।

---

17 दिन में कोरोना को चित

5 अप्रैल : पाठी के बेटे फतेह सिंह की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई।

6 अप्रैल : दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के साथ ही वह कोरोना से मुक्त हो गया।

7 अप्रैल : पाठी का दो साल का पोता मनजिंदर सिंह ठीक हुआ।

8 अप्रैल : छह और मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई।

9 अप्रैल : पाठी के परिवार से संबंधित दो और बच्‍चे ठीक हुए।

12 अप्रैल : कोरोना वायरस से पीडि़त तीन और लोग ठीक हुए।

14 अप्रैल : दो और मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी।

15 अप्रैल : एक मरीज दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ठीक हुआ।

19 अप्रैल : गांव के सरपंच की 72 वर्षीय मां ठीक होकर घर गईं।

22 अप्रैल : कोरोना के अंतिम मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिव आई।

---

जीत का मंत्र : अनुशासन और संयम

- 2500 लोग जिले में क्वारंटाइन में रखे गए।

- 15 गांव जिले में पूरी तरह सील किए गए।

- 420 गांवों को पंचायतों ने खुद सील किया।

- 2000 लोग अब तक होम क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं।

---

सैंपलिंग एंड टेस्टिंग

- 527 लोगों के अब तक लिए गए सैंपल

- 496 सैंपल अब तक नेगेटिव आ चुके हैं।

- 07 सैंपलों की रिपोर्ट का अब तक इंतजार है।

- 46 मामलों में रिसैंपलिंग की गई, सभी नेगेटिव पाए गए।

- 27 दिन से एक भी नया केस सामने नहीं आया।

---------

कोरोना को पांच 'पंच'

1. जियोग्राफिकल मैपिंग

2. कांटैक्ट लिस्टिंग

3. क्षेत्र को सील करना

4. आइसोलेट करना

5. बेहतर ट्रीटमेंट करना

---

कड़ी मेहनत और सहयोग से हुआ संभव : डीसी

नवांशहर के डीसी विनय बुबलानी का कहना है कि प्रशासन और सेहत विभाग के अधिकारियों की कड़ी मेहनत से कोरोना के संक्रमण को खत्म कर पाए हैं। इस लड़ाई में लोगों के सहयोग और संयम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: गेहूं खरीद के लिए सरकार ने बनाई नई रणनीति, आढ़तियों को दी सख्त चेतावनी

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मदद से किया इनकार तो हरियाणा की बेटी सगनदीप ने उठाया बीड़ा

यह भी पढें: कोरोना याेद्धा डॉक्‍टर दं‍पती को सलाम, लेकिन समाज पर सवाल, बच्‍चे को बंद कर जाना पड़ता है अस्‍पताल

यह भी पढ़ें:  PGI निदेशक का खुलासा- कटने के बाद जोड़ा गया ASI हरजीत का हाथ पांच माह मेें करेगा काम

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी