फैक्ट्रियों के खिलाफ संघर्ष को लेकर आज होगी महापंचायत

संवाद सहयोगी, काठगढ़ ब्लाक बलाचौर की पंचायतों की ओर से गांव टौंसा में स्थित दाना मंडी में शनिवार

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 09:02 PM (IST)
फैक्ट्रियों के खिलाफ संघर्ष को लेकर आज होगी महापंचायत

संवाद सहयोगी, काठगढ़

ब्लाक बलाचौर की पंचायतों की ओर से गांव टौंसा में स्थित दाना मंडी में शनिवार को महापंचायत बुलाई जा रही है। महापंचायत बनाए जाने का कारण टौंसा में स्थित फैक्ट्रियों की ओर से लोकल लोगों को बिना वजह परेशान कर नौकरी से निकाला जाना है।

गांव टौंसा के सरपंच व बलाचौर ब्लाक पंचायती यूनियन के प्रधान कृष्ण कुमार व गांव बनां के सरपंच दीवान चंद ने बताया कि पिछले कई दशकों से कंपनी में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे कर्मचारियों को लगातार निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को लेकर क्षेत्र के सभी सरपंच एक मंच पर इक्टठा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर जहां संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा वहीं इस बारे में 20 फरवरी को के मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश ¨सह बादल को नवांशहर फेरी दौरान क्षेत्र के लोगों की इस गंभीर समस्या के बारे में सरपंचों की ओर से अवगत करवाया जाएगा। सरपंच कृष्ण कुमार ने समूह पंचायतों के सरपंचों को अपील की है कि वो टौंसा फोकल प्वाइंट की दाना मंडी में शनिवार छह फरवरी को दोपहर करीब तीन बजे इक्टठे हो ताकि अगली रणनीति बनाई जा सके। इस मौके पर संदीप कुमार, सर्वजीत कुमार, हरदयाल ¨सह, विनित कुशन, तेलु राम, हरबंस लाल, नंबरदार बचन ¨सह, सुरजीत कुमार, कमल कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी