धान की किस्म 128, 129 की बिक्री पर पाबंदी

डीसी एमके अराविद कुमार ने जिला प्रशासन ने जिले भर में पीआर 128 व 129 बीज की बिक्री पर रोक लगा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:04 AM (IST)
धान की किस्म 128, 129 की बिक्री पर पाबंदी
धान की किस्म 128, 129 की बिक्री पर पाबंदी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

डीसी एमके अराविद कुमार ने जिला प्रशासन ने जिले भर में पीआर128 तथा 129 किस्मों के धान के बीजों की निजी बिक्री पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा कि यह दोनों किस्में केवल पीएयू तथा इसके एक्सटेंशन काउंटर केवीके के पास ही है जिन्होंने हाल ही में इस किस्म के धान की बीज बड़ी मात्रा में किसानों को बेची है। अब यह बीज पीएयू या केवीके के स्टॉक में नहीं है। खेतीबाड़ी अधिकारी जलौर सिंह ने बताया कि धान की किस्में पीआर 128 तथा पीआर 129 जो कि इसी साल फरवरी में पीएयू लुधियान की तरफ से काश्त करने के लिए सिफारिश की गई है। इस साल सिर्फ पीएयू लुधियाना की तरफ से ही किसानों को बेचा गया है। किसी भी प्राइवेट सीड डीलरों के पास धान की इन दो किस्मों पीआर 128 तथा पीआर 129 का बीज मौजूद नहीं है। उन्होंने किसानों को अपील की है कि अफवाह में आकर किसी भी प्राइवेट विभाग से बीज की खरीद ना की जाए।

उन्होंने बताया कि कोई भी बीज डीलर जो इन किस्मों को बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंधी माल तथा खेतीबाडी विभाग के अधिकारियों की तहसील स्तरीय टीमों का भी गठन किया है, जो इन दो किस्मों की प्राइवेट बिक्री पर नजर रख रही है। इन अधिकारियों की टीमों को हिदायतें की गई है कि वह हर रोज अपने क्षेत्रीय कार्यों की रिपोर्ट संबंधी एसडीएम को दें तथा इस संबंधी जरुरी कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी