शिवसेना पंजाब ने एडीशनल डिप्टी कमिश्नर को बताई समस्याएं

पंजाब सरकार हर आम आदमी से गो सैस के नाम पर करोड़ों रुपए लेती है लेकिन उसे कहीं खर्च नहीं करती।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:40 PM (IST)
शिवसेना पंजाब ने एडीशनल डिप्टी कमिश्नर को बताई समस्याएं
शिवसेना पंजाब ने एडीशनल डिप्टी कमिश्नर को बताई समस्याएं

संवाद सहयोगी, मोगा : शिवसेना पंजाब द्वारा बुधवार को उत्तर प्रमुख व्यापार सैल अश्वनी चोपड़ा की अध्यक्षता में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर व नगर निगम की कमिश्नर अनीता दर्शी को ज्ञापन सौंपकर पशुओं की धरपकड़ शुरू करने की मांग की। इस संबंधी जानकारी देते हुए शिव सेना पंजाब के उत्तर भारत प्रमुख व्यापार सैल अश्वनी चोपड़ा ने बताया कि पंजाब में हर रोज कोई न कोई परिवार आवारा पशुओं की चपेट में आकर सदस्य खो रहा हैं। पंजाब सरकार हर आम आदमी से गो सैस के नाम पर करोड़ों रुपए लेती है, लेकिन उसे कहीं खर्च नहीं करती। उन्होंने बताया कि पंजाब में वैसे तो बिजली आती नहीं अगर आती है तो लोगों की जेब खाली कर जाती है। उन्होंने कहा कि दिनों दिन बढ़ रही यूनिट रेट के चलते हर वर्ग परेशान हैं। उन्होंने एडीशनल डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से ज्ञापन कैप्टन अमरिदर सिंह को भेजते बिजली के बढ़ाए रेटों को कम करने तथा पशुओं की धरपकड़ हेतु कैटल टीम को भेजने की मांग की। इस अवसर पर पंकज चोपड़ा पंजाब प्रधान युवा मोचर, रोहित सूद फिरोजपुर रेंज प्रमुख, जिला चेयरमैन वरिदर सूद और शहरी युवा उपप्रधान सन्नी गिल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी