मानहानि मामले में पंजाब के आप सांसद भगवंत मान समेत नौ लोगों को समन, ये है मामला

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने मानसा के विधायक नाजर सिंह मानशाहिया पर 10 करोड़ रुपये लेने और चेयरमैन बनने के लालच में पार्टी छोड़नेे का आरोप लगाया था। मामले मेंं मानशाहिया ने मानहानि केस किया था जिसमें मान को समन जारी किया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 01:41 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 01:46 PM (IST)
मानहानि मामले में पंजाब के आप सांसद भगवंत मान समेत नौ लोगों को समन, ये है मामला
आप सांसद भगवंत मान की फाइल फोटो।

जेएनएन, मानसा। मानसा के विधायक नाजर सिंह मानशाहिया की ओर से दायर किए गए मानहानि केस में अदालत ने आम आदमी पार्टी के सांसद एवं पंजाब के प्रधान भगवंत मान सहित नौ लोगों को समन जारी किए हैं। सभी को 28 जनवरी 2021 को पेश होने के लिए कहा गया है। भगवंत मान ने अप्रैल 2019 में आरोप लगाया था कि विधायक मानशाहिया ने कांग्रेस से 10 करोड़ रुपये लिए और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन बनने के लिए आम आदमी पार्टी छोड़ी है।

यह भी पढ़ें : कोरोना पर वार के लिए चंडीगढ़, अमृतसर, होशियारपुर व फिरोजपुर में वैक्सीन स्टोर तैयार

इसके बाद मानशाहिया ने मानसा की अदालत में मानहानि का केस दायर किया था। आरोप लगाए थे कि भगवंत मान ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए। उनकी बयानबाजी का कोई आधार नहीं था। उन्होंने न कोई पैसा लिया न चेयरमैन का पद लिया। वह मानसा के विकास के लिए विधायक बने हैं।

यह भी पढ़ें : Weather Alert Haryana: पहले शीत लहर तो फिर सताएगा कोहरा, मौसम विभाग ने जारी की एडवाजरी

चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी इसलिए हलके के विकास के लिए वह सरकार में शामिल हो गए। भगवंत मान ने निराधार आरोप लगाकर सामाजिक व राजनीतिक तौर पर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की जिससे उनकी छवि खराब हुई। मानसिक रूप से भी बहुत परेशान रहे। सैकड़ों लोगों के फोन आए जिनके सामने उन्हें सफाई देनी पड़ी। जिस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन बनने के लालच के आरोप उन पर लगाए गए थे वहां तो वह पहले ही काम कर चुके हैं। वहीं से पेंशन लेते हैं। यह भी सोचना चाहिए कि कांग्रेस उनके साथ सौदेबाजी क्यों करेगी। उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत है। वह दूसरी पार्टी के विधायक की खरीद फरोख्त क्यों करेंगे।

यह भी पढ़ें : सोते समय सांस फूले तो हो जाएं सावधान, चंडीगढ़ में डॉक्टरों ने बताया कैसे पहचानें हार्ट फेल का खतरा

यह भी पढ़ें : फरीदाबाद के प्रगतिशील किसान का कमाल, दो एकड़ में केले और पपीते से 7 लाख की कमाई

chat bot
आपका साथी