पंजाब के मानसा में डीसी आफिस के बाहर सुसाइड नोट लिख किसान ने जहर निगल की आत्महत्या

पंजाब के मानसा में एक किसान डीसी आफिस के बाहर पहुंचा और पहले सुसाइड नोट लिखा और फिर जहर निगलकर खुदकुशी कर ली।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 04:21 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 04:34 PM (IST)
पंजाब के मानसा में डीसी आफिस के बाहर सुसाइड नोट लिख किसान ने जहर निगल की आत्महत्या
पंजाब के मानसा में डीसी आफिस के बाहर सुसाइड नोट लिख किसान ने जहर निगल की आत्महत्या

जेएनएन, मानसा। कर्ज व कोरोना संक्रमण के बाद बने माहौल से परेशान गांव कोटड़ा कलां का एक किसान सोमवार को डीसी दफ्तर के समक्ष पहुंचा और सुसाइड नोट लिखा। इसके बाद किसान बलवीर सिंह ने जहर निगलकर खुदकुशी कर ली। बलवीर सिंह भारतीय किसान यूनियन की गांव ईकाई का प्रधान भी था।

किसान बलवीर सिंह व उसका परिवार करीब साढे तीन एकड़ जमीन पर खेती करता था। किसान के घर पर वह खुुुद पत्नी, गोद लिया बेटा, पुत्रवधू रहते थे। बलवीर सिंह उर्फ बिल्लू (60) पुत्र निरंजन सिंह पर सरकारी बैंक का करीब पांच लाख रुपये का कर्ज था। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह गांव ईकाई का प्रधान है और वह केंद्र व पंजाब सरकार से दुखी है। उसे लगता है कि दोनों सरकारें कोरोना को लेकर गंभीर नहीं हैं। उसने सुसाइड नोट पर कई लोगोंं के नाम भी लिखेे हैं। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान बोघ सिंह ने पंजाब सरकार से मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा जारी करने की मांग करने सहित पूरा कर्ज माफ करने की मांग की है। 

ये लिखा सुसाइड नोट में

किसान ने लिखा कि जब चारो तरफ कोरोना फैला हुआ है तो कांग्रेस का एक मंत्री मानसा में क्या करने आए थे, जबकि वह बीमार थे। उसने लिखा कि उसे परिवार की ओर से कोई दिक्कत नहीं है, जैसे मानसा में 15 अगस्त पर इकट्ठ था, उसी प्रकार उसकी अंतिम अरदास पर इकट्ठ किया जाए।

यह भी पढ़ें : अब लाला लाजपत राय की जन्मस्थली डुढीके के डेरे में फहराया खालिस्तान का झंडा, पुलिस सतर्क

यह भी पढ़ें : आखिर धौनी क्यों बोले थे बहादुरी और बेफकूफी में बस थोड़ा सा अंतर होता है..., पीसीए प्रवक्ता ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

यह भी पढ़ें : संगरूर के सुनाम में पति ने बीच बाजार किया पत्नी पर हथियारों से वार, देखती रही पुलिस, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए खुशखबरी, पंजाब में एक लाख सरकारी नौकरियां, सीएम ने की और भी कई घोषणाएं

chat bot
आपका साथी