40 वारदातें कर चुके वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य काबू

पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 05:30 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 05:30 AM (IST)
40 वारदातें कर चुके वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य काबू
40 वारदातें कर चुके वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य काबू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के दो सदस्य शहर के विभिन्न जगहों से दोपहिया वाहन चोरी करते। जिसे एक दलाल के माध्यम से दो कबाड़ियों को बेच दिया जाता। उनके कब्जे से चार स्कूटर, तीन मोटरसाइकिल, बेचे गए वाहनों की सात आरसी, तीन मोबाइल फोन तथा कैनन कंपनी का एक कैमरा बरामद किया गया।

एसीपी सिविल लाइंस जतिदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान शिमलापुरी के क्वालिटी रोड निवासी सुखवीर सिंह, रामईश्वर यादव, कन्हई कुमार, शिमला पुरी के ढिल्लों नगर निवासी रविदर सिंह उर्फ राणा तथा गांव लोहारा निवासी सुरिदर सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। थाना डिवीजन नंबर पांच की एसएचओ रिचा रानी व एएसआई जसवीर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे इंजिन शेड स्थित कॉमरेड के ढाबे के पास रेड करके पांचों को गिरफ्तार कर लिया। उस समय आरोपित नए शिकार की तलाश में निकले थे। उनकी निशानदेही पर छिपा कर रखे गए चोरी के उक्त वाहन बरामद किए गए। जतिदर सिंह ने बताया कि रविदर व सुरिदर चोरी की वारदातें किया करते थे। रामईश्वर यादव व कन्हई कुमार कबाड़ी हैं, जिन्हें वो चोरी के वाहन बेच दिया करते थे। आरोपित वाहनों के पुर्जे- पुर्जे अलग करके उन्हें बेच डालते। सुखवीर सिंह चोरों और कबाड़ियों के बीच दलाली का काम करता था। उक्त गैंग अब तक चोरी की 40 से ज्यादा वारदातें कर चुका है। गिरोह के सदस्य दो दर्जन से ज्यादा वाहनों को खोल कर आगे बेच चुके हैं। रविदर के खिलाफ थाना डाबा में पहले भी चोरी का एक मामला दर्ज है। सोमवार उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से दो दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी