Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smuggling In Ludhiana: एसटीएफ ने 3 नशा तस्करों को 20 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा, 3.34 किलो हेरोइन बरामद

    By Dilbag SinghEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 09:22 AM (IST)

    Smuggling In Ludhiana पंजाब के औद्याेगिक शहर लुधियाना में नशा तस्करी बढ़ रही है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कार में जा रहे तीन नशा तस्करों को गिरफ ...और पढ़ें

    Hero Image
    हेरोइन के साथ पकड़े गए नशा तस्करों के बारे में जानकारी देते एआइजी स्नेहदीप शर्मा l (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Smuggling In Ludhiana: शहर में नशा तस्कराें लगातार बढ़ रही है। अब पुलिस ने तस्कराें पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कार में जा रहे तीन नशा तस्करों को काबू कर उनसे 3.34 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। वह नाके से भाग निकले थे और पुलिस ने 20 किलोमीटर तक पीछा करके इन्हें काबू किया है। तीनों के खिलाफ एसटीएफ थाना मोहाली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की पहचान शिमलापुरी निवासी विकास गुप्ता, ईशर नगर निवासी गुरप्रीत सिंह और रुड़का चौक डेहलों निवासी मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआइजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर हरबंस सिंह को सूचना मिली थी कि विकास, गुरप्रीत व मनजिंदर शहर में नशे की सप्लाई करते हैं। अब वह होशियारपुर की तरफ से नशा लेकर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने लाडोवाल टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान वहां से कार में गुजर रहे वे इन लोगों ने पुलिस को देखकर कार भगा ली और फ्लाईओवर से होते हुए सदर्न बाइपास की तरफ जाने लगे।

    पुलिस ने भी गाड़ी पीछे लगा ली। युवकों ने कई बार पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने का भी प्रयास किया, मगर पुलिस टीम ने उन्हें किसी तरह ओवरटेक कर लिया। इन्हें गिल रोड पर रोक लिया गया और तलाशी लेने पर कार में से हेरोइन बरामद हुई।

    किराने की दुकान पर करते थे हेरोइन की तस्करी

    पूछताछ में आरोपित विकास गुप्ता का कहना है कि वह किराने की दुकान चलाता है और पिछले सात साल से हेरोइन तस्करी कर रहा है। उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वह सजा भी काट चुका है। वह अब किराने की दुकान पर ही नशेड़ियों को नशा सप्लाई करता था। गुरप्रीत सिंह और मनमिंदर टैक्सी चलाने का काम करते हैं और उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana Power Cut Alert! शहर के कई इलाकाें में आज बत्ती रहेगी गुल, सर्दी में भी बिजली संकट बरकरार

    यह भी पढ़ें-लुधियाना की जिम संचालक पूनम बनीं लावारिस लाशों की ‘वारिस’, अब तक किए 100 से अधिक के अंतिम संस्कार