Move to Jagran APP

Ludhiana Power Cut Alert! शहर के कई इलाकाें में आज बत्ती रहेगी गुल, सर्दी में भी बिजली संकट बरकरार

Power Cut Alert in Ludhiana Latest News शहर में सर्दी के माैसम में भी बिजली कटाें ने लाेगाें का जीना मुहाल कर दिया है। इसके चलते दिनचर्या के काम प्रभावित हाे रहे हैं। शहर के कई इलाकों में बुधवार काे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

By Vipin KumarEdited By: Published: Wed, 30 Nov 2022 08:14 AM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2022 08:25 AM (IST)
Ludhiana Power Cut Alert! शहर के कई इलाकाें में आज बत्ती रहेगी गुल, सर्दी में भी बिजली संकट बरकरार
Power Cut Alert in Ludhiana: शहर में लगेंगे बिजली कट। (सांकेतिक तस्वीर)

जेएनएन, लुधियाना। Power Cut Alert in Ludhiana: शहर में बुधवार काे भी बिजली संकट (Power Crisis) बरकरार रहेगा। हर राेज लग रहे पावरकट (Powercut) से लाेग परेशान हाे रहे हैं। पावरकाम (Powercom) प्रवक्ता के अनुसार बुधवार को शहर में बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण कुछ इलाकाें में बिजली बंद रहेगी। गाैरतलब है कि ऐसा पहली बार हाे रहा है जब सर्दी के माैसम में बिजली (power) कटाैती हाे रही है।

loksabha election banner

सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक यहां सप्लाई बाधित

इसके चलते सुबह 9.30 से लेकर शाम 5 बजे तक बसंत एवेन्यू, जनता एनक्लेव, गुरु अंगद देव नगर, बाबा नंद सिंह नगर, मक्कड़ कालोनी, बीसीएम स्कूल, हाई केयर अस्पताल एवं आसपास के इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दाैरान कई इलाकाें में पेयजल की सप्लाई भी बाधित हाे सकती है।

सुबह 10 से शाम 3 बजे तक यहां बिजली बंद

सुबह 10 से लेकर शाम 3 बजे तक लवली निटवियर, करतार बेकरी वाला इलाका, पूजा होजरी एवं आसपास के इलाके में बिजली बंद रहेगी। हर राेज लगने वाले बिजली कटाें से इंडस्ट्री का उत्पादन प्रभावित हाे रहा है। इसके साथ ही जेनरेटर चलने से वातावरण प्रदूषित हाेता है।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यहां सप्लाई ठप

सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक जैनपुर, मलकपुर, राजगढ़ एस्टेट का कुछ इलाका, आदर्श नगर, बीरमी इत्यादि इलाकों में भी बिजली ठप रहेगी। पिछले एक सप्ताह से लगातार सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक कट लग रहे हैं। इस बार में पावरकाम कुछ भी कहने से बच रहा है। पावरकाम (powercom) का कहना है कि मरम्मत के बाद सप्लाई (Supply) बहाल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-लुधियाना की जिम संचालक पूनम बनीं लावारिस लाशों की ‘वारिस’, अब तक किए 100 से अधिक के अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें-Punjab News: लुधियाना में 65 स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे आम आदमी क्लीनिक, प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर हाेंगे अपग्रेड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.