MBACIT थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को नजरअंदाज न करे पीयू चंडीगढ़ : नरेश गौड़

गोल्डन चांस रखने वाले छात्रों का कोई उल्लेख नहीं है जिन्होंने मई 2020 के लिए अपना गोल्डन चांस परीक्षा फॉर्म (तृतीय सेमेस्टर) के लिए जमा किया था।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:10 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:10 AM (IST)
MBACIT थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को नजरअंदाज न करे पीयू चंडीगढ़ : नरेश गौड़
MBACIT थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को नजरअंदाज न करे पीयू चंडीगढ़ : नरेश गौड़

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ (पीयू) ने उन सभी छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने की घोषणा की है जो विश्वविद्यालय शिक्षण कॉलेजों के मध्यवर्ती कक्षाओं से पंजीकृत हैं। विश्वविद्यालय सीनेटर नरेश गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी और विशेष रूप से पंजाब में कोरोना बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए, न केवल छात्रों के पक्ष में, बल्कि संकाय के भी निर्णय का स्वागत किया है।

उन्होंने पीयू के कुलपति को पत्र लिखकर नाराजगी भी व्यक्त की। इसमें एमबीएसीआइटी (तृतीय सेमेस्टर) के छात्रों की पदोन्नति को नजरअंदाज करने के संबंध में कहा गया है, जिन्होंने अपना गोल्डन चांस परीक्षा फार्म शुल्क मई 2020 जमा किया था।

 उन्होंने कहा कि गोल्डन चांस रखने वाले छात्रों का कोई उल्लेख नहीं है, जिन्होंने मई 2020 के लिए अपना गोल्डन चांस परीक्षा फॉर्म (तृतीय सेमेस्टर) के लिए जमा किया था। यह उल्लेख किया जाना चाहिए कि ये भी अन्य लोगों की तरह ही पंजीकृत छात्र हैं। इन छात्रों ने 10,000 रुपये परीक्षा शुल्क भी जमा किया है। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति से अनुरोध किया है कि उनके अनुरोध पर विचार करें और एमबीएसीआईटी पाठ्यक्रमों के छात्रों की पदोन्नति की घोषणा करें।

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के सबसे चतुर लोगों में पहले नंबर पर भारत की ईशा, आइक्यू टेस्ट मेन्सा के लिए मिला आमंत्रण

यह भी पढ़ें: सोनू सूद व चंडीगढ़ की नीति ने लॉकडाउन में ऐसे पहुंचाया 90 हजार मजदूरों को घर, पंजाब में भी कर रहे काम

यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा की सुरक्षा वापस

यह भी पढ़ें: मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट पर हाई कोर्ट ने उठाए सवाल, कहा- शिक्षित व संपन्न ही उठा पा रहे लाभ

chat bot
आपका साथी