बेजुबान पक्षियों के लिए सराहनीय प्रयास, लुधियाना के सांझ केंद्रों में की गई दाना पानी की व्यवस्था

सांझ पंजाब पुलिस एंड हेल्प फार एनिमल्स लुधियाना की तरफ से बेजुबान पंछियों के लिए एक बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है। पूरे लुधियाना में जितने भी सांझ केंद्र और पुलिस स्टेशन हैं उन सभी में सेल्फमेड पानी के कंडेनसर लगाए गए हैं।

By DeepikaEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 02:20 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 02:20 PM (IST)
बेजुबान पक्षियों के लिए सराहनीय प्रयास, लुधियाना के सांझ केंद्रों में की गई दाना पानी की व्यवस्था
सांझ पंजाब पुलिस एंड हेल्प फार एनिमल्स लुधियाना की टीम। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। सांझ पंजाब पुलिस एंड हेल्प फार एनिमल्स लुधियाना की तरफ से बेजुबान पक्षियों के लिए एक बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है। पूरे लुधियाना में जितने भी सांझ केंद्र और पुलिस स्टेशन हैं, उन सभी में सेल्फमेड पानी के कंडेनसर, जिसमें पंछियों के लिए दाना फीड और ठंडे पानी की व्यवस्था होगी लगाए गए हैं। इसका उद्घाटन पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना की तरफ से एडीसीपी हेडक्वार्टर प्रज्ञा जैन ने किया।

कर्मचारी डेली अपडेट करेंगे इंस्टाल कंडेनसर

उन्होंने कहा कि पानी की जितनी जरूरत इंसानों को है, उतनी ही पक्षियों को भी है। इसलिए पूरे लुधियाना के सांझ केंद्र के कर्मचारी इंस्टाल किए गए कंडेनसर डेली के डेली अपडेट करेंगे। साथ ही रोज उसमें पक्षियों के लिए दाना फीड और पानी की व्यवस्था करेंगे।

हेल्प फार एनिमल्स संस्था के प्रधान मनी सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बहुत से पक्षी भूख और प्यास से मर रहे थे। ऐसे सैकड़ों ही केस उनके पास आए हैं, जिसमें जितने भी कबूतर है ज्यादातर पानी न मिलने की वजह और गर्मी न बर्दाश्त करने की वजह से मर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः- Famous Temples of Punjab: लुधियाना का संगला वाला शिवाला मंदिर बना आस्था का केंद्र, 500 साल पहले उत्पन्न हुआ था स्वयंभू शिवलिंग, जानें खासियत

छतों पर पानी भरकर लगाए मिट्टी के कुंज

इसको देखते हुए लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट के साथ मिलकर इन सभी पानी के कंडेनसर को अपनी एनजीओ की तरफ से बनवाकर शहर के जितने भी पुलिस स्टेशन और सांझ केंद्र हैं, उनमें इंस्टाल करवाया। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों की छतों पर छोटे-छोटे पानी के मिट्टी के कुंज लगाएं।

उन्होंने कहा कि यह बेचारे बेजुबान पक्षी बोल नहीं सकते। न ही अपना दुख दर्द बयान कर सकते। इस अवसर पर एडीसीपी हेडक्वार्टर प्रज्ञा जैन सांझ लुधियाना की पूरी टीम, हेल्प फार एनिमल्स संस्था के प्रधान मनी सिंह और उनकी पूरी टीम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी