डिफाल्टर घोषित गारमेंट इकाई पर सीबीआइ के छापे, मशीनरी-बिल्डिंग का किया मूल्यांकन Ludhiana News

बैंक से कर्ज लेने और उसके बाद डिफाल्टर घोषित हो जाने वाली फोकल प्वाइंट में गारमेंट इकाई पर मंगलवार को सीबीआइ के छापे पड़े।

By Sat PaulEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 02:28 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 02:28 PM (IST)
डिफाल्टर घोषित गारमेंट इकाई पर सीबीआइ के छापे, मशीनरी-बिल्डिंग का किया मूल्यांकन Ludhiana News
डिफाल्टर घोषित गारमेंट इकाई पर सीबीआइ के छापे, मशीनरी-बिल्डिंग का किया मूल्यांकन Ludhiana News

जासं, लुधियाना। बैंक से कर्ज लेने और उसके बाद डिफाल्टर घोषित हो जाने वाली फोकल प्वाइंट में गारमेंट इकाई पर मंगलवार को सीबीआइ के छापे पड़े। बताया जाता है कि सीबीआइ टीम पहले डिफाल्टर इकाई सुप्रीम टेक्स मार्ट पर पहुंची। उसके बाद फैक्ट्री के फोकल प्वाइंट स्थित ऑफिस और कंपनी के मालिकों अजय गुप्ता और गौरव गुप्ता के निवास स्थान पर भी पहुंची। हालांकि छापा मारने के बाद सीबीआइ की टीम वहां से रवाना हो गई। बताया जाता है कि वर्तमान में इस इकाई पर एसबीआइ, पीएनबी और इलाहाबाद बैंक का लोन बकाया है और वर्तमान में यह फैक्ट्री बैंक की कस्टडी में है और वह उसे चला रही है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई सीबीआइ टीम ने संबंधित इकाई परिसर में पहुंच कर वहां रखी मशीनरी, बिल्डिंग और रिकॉर्ड समेत तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर का मूल्यांकन किया। टीम ने कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में भी लिए। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बैंक डिफाल्टर इकाइयों के खिलाफ शिकंजा कसने की घोषणा की थी और इसी क्रम में उन्होंने वहां छापा मारा। बताया जाता है कि इस मामले में जीएसटी घोटाले का भी मामला सामने आया है। फिलहाल सीबीआइ टीम मौके से मिले दस्तावेजों को खंगालने में जुट गई है। इकाई से मिले कंप्यूटर के डाटे को भी टीम ने अपने कब्जे में लिया है। हालांकि सीबीआइ अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी