मुझे और मेरी बच्ची को बचा लो... जबरन कर रहे मतांतरण, जालंधर के युवक की बिहार से फोन पर गुहार

जालंधर के जालंधर के माडल हाउस में रहने वाले अमरदीप सिंह का दावा है कि बिहार में उसकी पत्नी के घरवालों ने उसे बंधक बना लिया है। मतांतरण नहीं करने पर वे उसे और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 10:58 AM (IST)
मुझे और मेरी बच्ची को बचा लो... जबरन कर रहे मतांतरण, जालंधर के युवक की बिहार से फोन पर गुहार
अपनी बेटी के साथ अमरदीप सिंह। (जागरण)

जालंधर [मनोज त्रिपाठी]। जालंधर के एक युवक ने बिहार के लखीसराय से बचाने की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि ससुराल वाले उसे बंधक बनाकर मतांतरण का दबाव डाल रहे हैं। युवक ने फोन करके आपबीती सुनाई है। युवक ने रोते हुए कहा, 'मैं जालंधर के माडल हाउस का रहने वाला हूूं। मुझे व मेरी बच्ची को बचा लो। मुझे बिहार के लखीसराय जिले के बलगूधर में मेरे ससुराल वालों ने बंधक बनाकर रखा है। वह मुझ पर दबाव बना रहे हैं कि मैं धर्म बदल लूं। नहीं तो वो मुझे व मेरी बच्ची को मार देंगे। बिहार पुलिस मेरी कोई मदद नहीं कर रही।'

बातचीत के दौरान युवक बहुत डरा हुआ था। उसने कहा कि ये लोग मेरी जान ले सकते हैं। युवक ने कहा कि वह करीब 7 साल पहले एक युवती के संपर्क में आया था। डेढ़ साल बाद दोनों ने दिल्ली के हौज खास के पास शाहपुर जट में शादी कर ली। लड़की के भाई को भी इसकी जानकारी थी, लेकिन पिता को नहीं बताया गया। शादी के बाद पत्नी ने उससे बिहार स्थित अपने गांव में घर बनवाने के लिए पैसे लेने शुरू कर दिए। उसने लाखों रुपये ससुराल भेजे। 

पूछने पर युवक ने बताया कि कुछ समय पहले युवक के पिता को पता चला कि उसकी बेटी ने दूसरे धर्म के लड़के से शादी की है। इसके बाद युवती साढ़े चार साल की बच्ची तहजीब के साथ यह सोचकर अपने गांव चली गई कि बच्ची देखकर घरवाले उसे अपना लेंगे। यह भी कि उसने उन्हें मकान बनवाने के लिए लाखों रुपये दिए थे। कुछ समय तक जब पत्नी नहीं लौटी तो उसने फोन किया। इस पर ससुराल वालों ने उसे बिहार बुलाया तो वह बच्ची व पत्नी को लेने वहां चला गया। पहुंचते ही ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया।

पहले से शादीशुदा थी महिला

युवक ने दावा किया कि उसे वहां पता चला कि उसकी पत्नी की पहले भी शादी हो चुकी है। ससुर ने उसे पास के टूटे मकान में बंधक बनाकर रखा है। चार दिनों से खाने के लिए भी कुछ नहीं दे रहे। उनके दो-तीन लोग थोड़ी-थोड़ी देर बाद वहां आते हैं और कहते हैं कि धर्म बदल लोगे तो जान बख्श देंगे। नहीं तो तुुम्हें तुम्हारी बच्ची के साथ काटकर जमीन में दबा देंगे। सर्दी में उसे पहनने के लिए कपड़े भी नहीं दिए गए हैं। 

 मोबाइल की लास्ट लोकेशन बलगुदर

युवक के मोबाइल की लास्ट लोकेशन मोकामा मुंगेर मार्ग पर स्थित बलगुदर में भारत पेट्रोलियम के संजय पेट्रोल पंप के पास की निकली है। उसके पास ही अशोक धाम का मोबाइल टावर भी है। उसे कई बार फोन किया, लेकिन दोबारा संपर्क नहीं हो पाया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी