Jalandhar Kids Murder: रंजीत की बहन और जीजा को भी पुलिस ने किया राउंडअप, बोले- हमारा उससे कोई रिश्ता नहीं

जालंधर के तल्हण के पास स्थित छप्पड़ से दो मासूम बच्चों के शव मिले थे। दोनों बच्चों की हत्या की गई है। बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि बच्चों की हत्या उनके पिता रंजीत मंडल ने ही की है। रंजीत अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 09:45 AM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 09:45 AM (IST)
Jalandhar Kids Murder: रंजीत की बहन और जीजा को भी पुलिस ने किया राउंडअप, बोले- हमारा उससे कोई रिश्ता नहीं
जालंधर में बीते दिन दो बच्चों की हत्या से सनसनी फैल गई।

जालंधर, जेएनएन। जिले के तल्हण इलाके के पास सलेमपुर रोड पर स्थित छप्पड़ से मिले दो मासूम बच्चों अनमोल (5)व राकेश (3) के शव मिलने के बाद उनकी हत्या में नामजद हुए उनके पिता रंजीत की बहन और जीजा को भी पुलिस ने राउंडअप कर लिया। दोनों ही बच्चों के शव मिलने के बाद से गायब थे। पुलिस ने दोनों को बुलाया तो उनका कहना था कि वह लोग पुलिस के डर से गायब हो गए थे लेकिन उनको नहीं पता कि रंजीत कहां पर है। उन्होंने कहा कि अब रंजीत से उनका कोई रिश्ता रह भी नहीं गया था। उनको मालूम था कि रंजीत गुस्से वाला है लेकिन इतनी घिनौनी हरकत भी कर सकता है, इसका उनको कोई अंदाजा नहीं था।

उन्होंने बताया कि यदि उनको रंजीत का कोई भी सुराग लगा तो सबसे पहले पुलिस को देंगे। इससे पहले रंजीत की गायब चल रही मां वीना ने पुलिस के सामने पेश होकर अपनी बेगुनाही दिखाई थी। उसने कहा था कि उसका बेटा पिछले दो महीनों से उसके पास नहीं आया और न ही उसने उसे देखा। उसका फोन तक उनको नहीं आया था। वहीं रंजीत का गायब भाई संजीत भी अपनी मां के साथ पुलिस के सामने पेश हो गया था और उसने कहा कि रंजीत उसे कई हफ्तों से नहीं मिला लेकिन अब यदि उसकी कोई भी सूचना मिला या उसका कोई पता चला तो सबसे पहले पुलिस को देगा। व

रंजीत का फोन बंद, पुलिस के लिए तलाश बनी चुनौती

हीं थाना पतारा के प्रभारी रछपाल सिंह का कहना था कि वीना और संजीत के साथ रंजीत की बहन, जीजा और अन्य रिश्तेदार भी जांच में शामिल हो गए हैं। अभी तक किसी और का कोई लेना-देना नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि रंजीत का फोन भी बंद है, जिससे उसे ढूंढने में मुश्किल आ रही है लेकिन वो जल्द ही उसे जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेंगे।

बच्चों को मां से छीन कर दी हत्या

बीते दिनों तल्हण के पास सलेमपुर रोड पर स्थित छप्पड़ से दो मासूम बच्चों अनमोल (5)व राकेश (3) के शव मिले थे। पुलिस की जांच में सामने आया था कि बच्चों की हत्या की गई है। बच्चों की मां रंगीली देवी ने आरोप लगाया था कि बच्चों की हत्या उससे पिता रंजीत मंडल ने ही की है। बच्चों की मां रंगीली देवी के बयानों के मुताबिक रंजीत 30 नवंबर को बच्चे उससे छीन कर ले गया था। इसके बाद ही उसने बच्चों की हत्या कर दी होगी। रंजीत 30 नवंबर को ही ईसपुर स्थित सरकारी स्कूल से ही बच्चों को जबरन ले गया था। रंगीली अपने बच्चों को उस दिन स्कूल लेकर कापियां व किताबें लेने गई थी।

बच्चों को पढ़ने के खिलाफ था आरोपित, पत्नी पर करता था शक

रंजीत बच्चों को स्कूल में पढ़ाने के खिलाफ था और कहता था कि उन्हें जान से मार देगा। रंगीली ने पति पर आरोप लगाए हैं कि वह उसके चरित्र पर शक करता था। बिहार के कटिहार जिले के फलका थाने के बबनी गांव निवासी रंगीली देवी व दरभंगा के पटौरी गांव के निवासी रंजीत का विवाह छह साल पहले हुआ था। शव मिलने के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस कागजी कारवाई में ही उलझी रही। बीती रात को थाना पतारा की पुलिस ने रंजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी