भाजपा नेता के घर से पांच लाख रुपये और सोने के गहने चोरी, पूर्व नौकर गिरफ्तार Jalandhar News

लिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता शीतल अंगुराल के घर में काम कर चुके नौकर को हिरासत में ले लिया है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 03:22 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 04:05 PM (IST)
भाजपा नेता के घर से पांच लाख रुपये और सोने के गहने चोरी, पूर्व नौकर गिरफ्तार Jalandhar News
भाजपा नेता के घर से पांच लाख रुपये और सोने के गहने चोरी, पूर्व नौकर गिरफ्तार Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। थाना पांच के क्षेत्र बस्ती दानिशमंदा में रह रहे भाजपा नेता शीतल अंगुराल के घर से लाखों रुपये की नकदी समेत सोने के गहने चोरी हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शीतल अंगुराल के घर में काम कर चुके नौकर को हिरासत में लिया है।

इससे पहले शीतल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके घर से करीब पांच लाख रुपये समेत कई तोले सोने के गहने चोरी हो गए हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया था कि उन्हें शक है कि उनके घर में काम कर चुके नौकर ने चोरी की है।

आरोपित की पहचान साहिल थापा पुत्र राजकुमार निवासी बस्ती दानिश मंदा के रूप में हुई है। आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी किए पांच लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। थाना डिवीजन नंबर पांच के एसएचओ रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित का रिमांड हासिल कर पुलिस पूछताछ कर सोने के जेवरात के बारे में पता लगाया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी